पंचकूला 7 दिसंबर।
उपायुक्त मुकुल कुमार ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मुख्यमत्री द्वारा की घोषणाओं को प्राथमिकता के साथ निपटाएंे। यदि कोई भी अधिकारी इस दिशा में कोताही बरतेगा उसके विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। क्योंकि सी एम एनाउंसमेंट को सरकार गम्भीरता से ले रही है और अधिकारी भी विकास परियोजनाओं को पूरा करने में रूचि लें ताकि जनता को उनका लाभ शीघ्र मिल सके।
उपायुक्त जिला सचिवालय के सभागार में सीएम घोषणाओं के समाधान के लिए अधिकारियों को जरूरी निर्देश दे रहे थे। उन्होंने नगर निगम, कृषि विभाग, जनस्वास्थ्य विभाग, खाद्य एवं पूर्ति विभाग, विकास एवं पंचायत विभाग, एचएसवीपी, महिला एवं बाल विकास, आयुर्वेदिक, सिंचाई, लोक निर्माण विभाग, सहित अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं समीक्षा की। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि सीएम धोषणाओ को लंबित न रखा जाएं। उन्होंने नगर निगम की लम्बित घोषणाओं की सुनवाई के लिए 11 दिसम्बर को अलग से बैठक रखने के निर्देश दिए ताकि उनकी योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की जा सके।
उन्होंने पहले लम्बित परियोजनाओं की समीक्षा की और विभागाध्यक्षों को पत्र व्यवहार के साथ साथ व्यक्तिगत स्तर पर भी सम्पर्क स्थापित करके पूरा करवाने को कहा। उन्हांेने कहा कि पंचकूला से मुख्यालय दूर नहीं है इसलिए अधिकारी निरन्तर उच्च अधिकारियों से तालमेल बनाए रखते हुए निश्चित समय अवधि में परियोजनाओं को पूरा करवाना सुनिश्चित करें। इसके बाद उन्होंने जिन योजनाओं पर कार्य चल रहे हैं उनकी समीक्षा की।
बैठक में शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि सैक्टर 5 शालीमार मॉल के नजदीक ग्राउण्ड की चारदिवारी व सौन्दर्यकरण का कार्य शीघ्र ही शुरू कर दिया जाएगा। इसी प्रकार उन्होंने पंचकूला नारायणगढ, मटटावाला, सहित कई सम्पर्क मार्गो को चौड़ा एवं मजबूत बनाने के लिए जिला वन अधिकारी को पेड़ों की कटाई शीघ्र करवाने के निर्देश दिए ताकि इन मार्गो पर कार्य आरम्भ किया जा सके। इसी प्रकार सैक्टर 14 में बनने वाले ईएसआई के निदेशक भवन हेतू हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारी शीघ्र ही निशानदेही कर उन्हें सौंपे ताकि निर्माण आरम्भ करवाया जा सके।
अतिरिक्त उपायुक्त जगदीप ढांडा ने मुख्यमंत्री घोषणाओं के बारे में एक एक करके संबधित अधिकारियों से चर्चा की और उपायुक्त ने उन पर गम्भीरता से संज्ञान लिया। अतिरिक्त उपायुक्त ने बरवाला में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने, ग्रामीण क्षेत्रों मंे विकास हेतू जारी की गई 20 करोड़ की राशि खर्च करने, खटौली में व्यायामशाला खोलने, कालका में पंजीरी व मिल्क चिल्ली प्लांट के लिए सभी औपचारिकतांए शीघ्र पूरी करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि कालका राजकीय महाविद्यालय में 1.5 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे खेल स्टेडियम, मोरनी में 35 एकड़ में बन रहे हर्बल हब, रायपुर रानी में गवर्नमेंट कालेज, कलियाणा में आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी का कार्य एक माह में पूरा करें।
इस अवसर पर, एसडीएम कालका श्रीमति रिचा राठी, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी सहित विकास सेे जुडे हुए सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
Calander
Visitor counter
Visits since 2018
Recent News
- सुर संगम द्वारा 26वीं किशोर कुमार नाइट आयोजित
- युवा पीढ़ी आगे बढ़ कर करे रक्तदान और बचायें अमूल्य जिंदगियां
- एनुअल डे: नन्हे-मुन्नों ने दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध
- स्पेशल बच्चों ने स्कूल में मोमबत्ती प्रदर्शनी लगाई
- डीएवी डैंटल कॉलेज में वैदिक संस्कार पखवाड़े के तहत रक्तदान शिविर लगाया गया
- इंटर जोनल युवा महोत्सव का विश्वविद्यालय में हुआ रंगारंग आगाज
- Police Files, Panchkula – 26 October, 2024
- कॉलेज ने यूथ एंड हेरिटेज फेस्टिवल में किया शीर्ष प्रदर्शन
- बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के बारे में जानकारी दी
- ਸੰਨਦੀਪ ਸਿੰਘ ਨੂੰ ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਚੇਅਰਮੈਨ ਬੁੱਧੀਜੀਵੀ ਸੈੱਲ ਬਣਾਇਆ ਗਿਆ
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!