मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोंडा के नंदिनीनगर में कार्यक्रम में पहुंचने से ठीक पहले एक बड़ा हादसा

 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  हेलीकाप्टर से गोंडा के नंदिनीनगर में सीनियर नेशनल चैम्पियनशिप का उद्घाटन करने आने वालेहैं। इससे ठीक 49 मिनट पहले यहां बड़ा धमाका हो गया। इस धमाके में दो मजदूर बुरी तरह झुलस गये हैं । प्रशासन में हड़कंप मच गया। खिलाड़ियों में भी अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया।। दोनों झुलसे मजदूरों को अयोध्या के श्री राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां एक की हालत नाजुक बनी हुई है।

शुक्रवार को यहां नंदिनीनगर में सीनियर नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप आयोजित हो रही है। तीन दिवसीय इस चैंपियनशिप का उद्घाटन करने स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आ रहे हैं। ऐसे में सीएम के आने से महज 49 मिनट पहले गुब्बारे वाला गैस सिलेंडर फटने से सीएम की सुरक्षा में भी बड़ी चूक जैसा बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। इस हादसे में गुब्बारे में गैस भर रहे दो मजदूर बुरी तरह झुलस गये हैं। धमाका पूर्वाह्न ठीक 9.21 बजे हुआ। धमाका इतना तेज था कि झुलसा मजदूर तड़पता रहा लेकिन काफी देर तक उसके पास कोई प्रशासनिक अफसर भी जाने की हिम्मत न कर सके। हालांकि धीरे-धीरे पूरे कैंपस में अफरा-तफरी का माहौल बना तो प्रशासन के हाथ-पांव फूल गये। आनन-फानन में एसडीएम की गाड़ी से झुलसे मजदूरों को अस्पताल ले जाया गया है। फिलहाल कार्यक्रम स्थल पर सब सामान्य है।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply