नगर निगम पंचकूला के गांव सुखदर्शन पुर में बनेगा डॉग पाउंड, हरियाणा की मंत्री कविता जैन ने किया शिलान्यास ।

कमल कलसी,पंचकूला:

हरियाणा की स्थानीय शहरी निकाय व महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमति कविता जैन ने जिला के अंर्तगत पड़ने वाले गांव सुखदर्शन में 303.64 लाख रुपए की राशि से बनने वाले कैेनल हाऊस (स्ट्रे डॉग पांण्ड) की आधारशिला रखने उपरांत आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने कहा कि आवारा कुतों की पंचकूला में ही अपितु प्रदेश व देश में गम्भीर समस्या है। उन्होंने कहा कि पंचकूला नगर निगम ने नई पहल करते हुए ट्राईसिटी में ही नहीं अपितु प्रदेश व देश में पहला कैनल हाऊस बनाने की जो पहल की है उसके लिए नगर निगम के आयुक्त राजेश जोगपाल व उनकी टीम बधाई की पात्र है। उन्होंने कहा कि धरती मां पर सभी जीवों को जीने का बराबर का अधिकार है और हमें उनकी सुरक्षा की दिशा में हर सम्भव प्रयास करने चाहिए और नगर निगम का यह सराहनीय प्रयास है। इसके निर्माण से आवारा कुत्तों की समस्या में भारी राहत मिलेगी।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply