मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर बुधवार, 28 नवंबर को मतदान होगा

 

मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर बुधवार, 28 नवंबर को मतदान होगा. सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक  वोटिंग होगी जिसमें पांच करोड़ चार लाख वोटर 2899 उम्मीद्वारों की किस्मत का फैसला करेंगे. 11 दिसंबर को मतगणना होगी. चुनाव में सबसे बड़ा फैसला ये होना है कि शिवराज सिंह चौहान के सर पर चौथी बार मुख्यमंत्री का सेहरा बंधेगा या नहीं. कमलनाथ औऱ ज्योतिरादित्य सिंधिया चुनाव नहीं लड़ रहे हैं लेकिन दोनों के लिये भी ये सत्ता का सेहरा पहनने की बड़ी जंग है.

बुदनी से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान औऱ पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरूण यादव आमने सामने हैं. दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह राघोगढ़ से, भाई लक्ष्मण सिंह चाचौड़ा से औऱ भतीजे प्रियव्रत सिंह खिलचीपुर से मैदान में हैं. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के भांजे औऱ सांसद अनूप मिश्रा भितरवार से किस्मत आजमा रहे हैं. अर्जुन सिंह के बेटे अजय सिंह अपनी परंपरागत चुरहट सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश भी इंदौर तीन सीट से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने माता पिता को चुनाव में घसीटने को मुद्दा बनाया तो राहुल गांधी ‘राग राफेल’ गाते रहे. अमित शाह ने मध्य प्रदेश में बीजेपी के राज में हुये विकास की बात उठाई तो कमल नाथ औऱ सिंधिया शिवराज के राज में हुये भ्रष्टाचार औऱ अधूरी घोषणाओं को मुद्दा बनाते रहे.

प्रदेश में 65341 पोलिंग बूथ बनाये गए हैं जिनमें 17000 संवेदनशील हैं. एक लाख अस्सी हजार पुलिसकर्मी चुनावी ड्यूटी में तैनात किये गये हैं जिनमें एक लाख दूसरे राज्यों से हैं. एमपी में प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने दस औऱ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने 21 रैलियां की. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए डेढ़ सौ सभाएं की.

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी करीब तीस रैलियां औऱ रोड शो किए. कमल नाथ ने 55 औऱ ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सवा सौ चुनावी सभाएं औऱ रोड शो किए. बीजेपी सभी 230 सीटों पर, कांग्रेस 229, बहुजन समाज पार्टी 227, समाजवादी पार्टी 51, सीपीआई 18, सीपीएम 13, आप 208, सपाक्स 110 औऱ सवर्ण समाज पार्टी 81 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। 1094 निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में हैं. कुल ढाई सौ महिला उम्मीद्वार हैं

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply