“मैं सिद्धू को हजरत बुद्धू इसलिये कह रही हूं, क्योंकि उनकी हरकतें समझदार व्यक्तियों वाली नहीं हैं. “ठोको ताली” कहना किसी लाफ्टर चैलेंज की भाषा तो हो सकती है. लेकिन राजनीतिक मंच की अपनी गरिमा होती है.”: मीनाक्षी लेखी


दरअसल ‘कपिल शर्मा शो’ के कपिल शर्मा के विवादों में घिरने के बाद से शायद कपिल कुछ बादल गए होंगे पर सिद्धू अभी तक शो की उसी कुर्सी से चिपके हुए हैं जैस्पर वह नगाड़े बजाते रहेते थे ओर ठोकते रहते थे।

सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश में इंदौर की महिला महापौर के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए कांग्रेस नेता और पंजाब मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू से माफी की मांग की है.

सिद्धू के विवादास्पद बयान के खिलाफ बीजेपी की महिला कार्यकर्ताओं ने देवी अहिल्या की प्रतिमा के सामने मौन धरना दिया.


सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश में इंदौर की महिला महापौर के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए कांग्रेस नेता और पंजाब मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू से माफी की मांग की है. भारतीय जनता पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं ने इसके लिए इंदौर के राजवाड़ा पैलेस के पास देवी अहिल्या की मूर्ति के सामने शांति भरा विरोध प्रदर्शन किया.

गौड़, इंदौर की प्रथम नागरिक होने के साथ शहर के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-चार से विधायक भी हैं. वह अपने परिवार की इसी परंपरागत सीट से एक बार फिर भाजपा की ओर से चुनावी मैदान में हैं, मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं.

धरने के बाद भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने कहा, “हजरत बुद्धू ने एक महिला नेता के लिये बेहद अभद्र शब्दावली का इस्तेमाल किया है. आधी आबादी का अपमान करने वाली इस टिप्पणी के लिये उन्हें माफी मांगनी चाहिए.” नई दिल्ली से बीजेपी की लोकसभा सांसद ने कहा, “मैं सिद्धू को हजरत बुद्धू इसलिये कह रही हूं, क्योंकि उनकी हरकतें समझदार व्यक्तियों वाली नहीं हैं. “ठोको ताली” कहना किसी लाफ्टर चैलेंज की भाषा तो हो सकती है. लेकिन राजनीतिक मंच की अपनी गरिमा होती है.”

क्या कहा था सिद्धू ने?

इस बीच हाल ही में सिद्धू के जरिए एक रैली के दौरान इंदौर की मेयर मालिनी लक्ष्मणसिंह गौड़ की आलोचना की गई थी. सिद्धू ने कहा था ‘ताली ठोको और इसके साथ महापौर को भी ठोको’. साथ ही सिद्धू ने गौर और नगरपालिका प्रशासन पर आरोप लगाया कि वे मुआवजे का भुगतान किए बिना लोगों के घरों को ध्वस्त कर रही हैं.

दरअसल ‘कपिल शर्मा शो’ के कपिल शर्मा के विवादों में घिरने के बाद से शायद कपिल कुछ बादल गए होंगे पर सिद्धू अभी तक शो की उसी कुर्सी से चिपके हुए हैं जिस पर वह नगाड़े बजाते रहेते थे ओर ‘ठोकते’ रहते थे। कांग्रेस ओर कुर्सी वह चाहे कोई भी हो सिद्धु ‘कुर्सी मोड’ से बाहर नहीं आ पाते।

वहीं इस मामले को लेकर बीजेपी प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने सिद्धू को बेवकूफ कहा और इस टिप्पणी के लिए उनसे माफी की मांग की. मध्य प्रदेश में 28 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा. इसके बाद 11 दिसंबर को मतगणना होगी.

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply