जोशी फाऊंडेशन के फ्री मैगा हेल्थ चेकअप कैंप का 10 हजार लोगों ने लिया लाभ

फोटो और ख़बर: राकेश शाह


गवर्नर वी.पी. सिंह बदनौर ने किया उद्घाटन

देश का पहला कैंप, जहां एक ही जगह पर मिली सभी पुुरातन व आधुनिक इलाज प्रणाली: विनीत जोशी


चंडीगढ़, 25 नवंबर ( ): जोशी फाऊंडेशन द्वारा चंडीगढ़ में आयोजित तीसरे मुफत मेगा चैकअप कैंप का उदघाटन पंजाब के गवर्नर तथा यू.टी. चंडीगढ़ के प्रशासक वी.पी. सिंह बदनौर ने किया, जिसमें करीब 10 हजार लोगों ने एलोपैथी, होम्योपैथी, आयुर्वेदा, एक्यूप्रैशर, तिब्बती, यूनानी तथा सिद्धा जैसी अलग-अलग चिकित्सा प्रणाली का एक ही जगह पर लाभ लिया। भारतीय रैड क्रास, डा. एच.के. बाली हार्ट फाऊंडेशन, पी.जी.आई., होम्योपैथी कालेज एंड अस्पताल तथा भारत विकास परिषद द्वारा स्थानीय कम्यूनिटी सेंटर के ग्राऊंड को एक दिन के लिए मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल का रूप दे दिया गया। इस अवसर पर भाजपा नेता तथा हरियाणा के खेतीबाड़ी के खेतीबाड़ी मंत्री ओ.पी. धनखड़, अकाली दल के सीनियर नेता तथा पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया, भाजपा के सीनियर नेता हरजीत सिंह ग्रेवाल, चंडीगढ़ भाजपा के अध्यक्ष संजय टंडन, हरियाणा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुभाष, पी.जी.आई. के डायरेक्टर प्रोफैसर जगत राम, पंजाब यूनिवॢसटी के वाइस चांसलर प्रो.राज कुमार, ओमेकस ग्रुप के चेयरमैन रोहताश गोयल, चंडीगढ़ के डिप्टी कमिश्नर मनदीप सिंह बराड़ तथा म्यूसिंपल कमिश्नर के.के. यादव, श्री अविनाश जसवाल, महासचिव संगठनात्मक राष्ट्रीय सिख संगत, प्रो. टंकेश्वर वाइस चांसलर गुरु जंबेश्वर यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टैक्नोलॉजी ने विशेष तौर पर शिरकत की।

फोटो: राकेश शाह

इस अवसर पर जोशी फाऊंडेशन के चेयरमैन तथा भाजपा के सीनियर नेता विनीत जोशी ने बताया कि का देश का यह पहला फ्री हेल्थ चैकअप कैंप है, जिसमें सभी रिवायती तथा आधुनिक चिकित्सा प्रणालियों के माहिर एक जगह पर उपलब्ध थे। कैंप के लिए 9500 से ज्यादा लोगों ने प्री रजिस्टे्रशन करवाई तथा 3000 से अधिक लोगों को ब्लर्ड रिपोर्टस बांट दी गई, जबकि बाकी बचती रिपोर्ट जोशी फाऊंडेशन के कार्यालय से ली जा सकती हैं। कैंप दौरान हड्डियों की जांच के लिए बॉन डायनिसटी टेस्ट भी किए गए। इस अवसर पर उनके साथ पूर्व पार्षद एडवोकेट सौरभ जोशी भी मौजूद थे। कैंप दौरान महिलाओं के लिए मैमोग्राफी सहित अन्य बीमारियों की जांच के विशेष प्रबंध किए गए थे। इसके बिना दिल के रोगों, दंत चिकित्सा, घुटनों तथा हड्डियों के रोग, पेट, किडनी सहित न्यूरोलॉजी, जैनेटिकल डिसआर्डर तथा यूरोलॉजी आदि तमाम रोगों के प्रसिद्ध डाकटरों ने सेवाएं दी।

फोटो: राकेश शाह

विनीत जोशी ने बताया कि इस कैंप का आयोजन उनके पिता स्व. जय राम जोशी तथा भाई स्व. नवनीत जोशी की याद में हर साल किया जाता है।
0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply