Wednesday, April 30

Chandigarh :

निरंकारी डेरे पर धमाका करने के पीछे सिर्फ पाकिस्तान में बैठा हैप्पी पी एच डी अकेला ही मास्टरमाइंड नहीं था। इटली में रह रहे आतंकी परमजीत सिंह बाबा तथा पाकिस्तान में बैठे जावेद ने आतंकी अवतार तथा सरबजीत को डेरे में हमला करने संबंधी निर्देश दिए थे। चंडीगढ़ में आतंकी अवतार सिंह की गिरफ़्तारी की पुष्टि करते हुए  डी जी पी सुरेश अरोड़ा ने बताया कि अवतार सिंह को गिरफ़्तार कर उसके कब्ज़े से। 32 बोर की पिस्तौल तथा 25 ज़िंदा गोलियां (कारतूस ) भी बरामद किये हैं। यह वही रिवाल्वर है जिससे सरबजीत ने डेरे के मुख्य द्वार पर गेटकर्मी के समक्ष ताना था।