रंजीता मेहता को मिली बड़ी जिम्मेदारी, अजमेर डिवीजन का नैशनल कोर्डिनेटर बनाया
चंडीगढ़ 19 नवंबर:
राजस्थान विधानसभा चुनावों के लिए ऑल इंडिया महिला कांग्रेस द्वारा नैशनल कोऑर्डिनेशन टीम का गठन किया गया है। जिसमें हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस की वरिष्ठ उपप्रधान रंजीता मेहता को अजमेर डिविजन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिसमें कई विधानसभा हलके आते हैं। रंजीता मेहता अजमेर डिवीजन के अंतर्गत आने वाले जिला अजमेर, नागौर, टोंक, भीलवाड़ा में आने वाली 29 विधानसभा हलकों की को-ऑर्डिनेटर बनाई गई हैं। वह इन विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस के प्रत्याशियों को जिताने के लिए पूरी जिम्मेदारी संभालेंगी। हरियाणा से रंजीता मेहता अकेली महिला नेत्री हैं, जिन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। साथ ही यह भी सुनिश्चित करेंगी कि इन क्षेत्रों में जो प्रत्याशी मैदान में उतारे गए हैं, उन्हें किस प्रकार से अधिक से अधिक मतों से जिताकर विरोधियों की जमानत जब्त करवाई जा सके।
राजस्थान में कांग्रेस की सरकार लाने के लिए अजमेर डिवीजन में कांग्रेस की मजबूती सबसे अहम मानी जा रही है। रंजीता मेहता ने अपनी नियुक्ति पर ऑल इंडिया महिला कांग्रेस की प्रधान सुष्मिता देव, जनरल सेक्रेटरी एवं राजस्थान प्रभारी नीतू वर्मा सोइन, हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस की प्रभारी अनुपमा रावत एवं हरियाणा महिला कांग्रेस की अध्यक्षा सुमित्रा चौहान व्यक्त करते हुए कहा कि वह राजस्थान के अजमेर डिविजन के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी कांग्रेसी की मजबूती के लिए कोशिश करेंगी। उन्होंने कहा कि देश में कांग्रेस के पक्ष में लहर चल रही है और आने वाला समय कांग्रेस का है। राजस्थान में भाजपा की वसुंधरा राजे सरकार से लोग बहुत दुखी हैं। इसलिए इस बार राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनना तय है। रंजीता मेहता ने कहा कि राजस्थान के अलावा अन्य राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनावों में भी कांग्रेस की सरकार बनने जा रही हैं। यदि रंजीता मेहता अजमेर डिवीजन में कांग्रेस की जीत को निश्चित करने में सफल रहीं, तो उन्हें आने वाले समय में कांग्रेस में बड़े पद पर जिम्मेदारी मिल सकती है। रंजीता मेहता इससे पूर्व पंजाब विधानसभा चुनावों में भी कांग्रेस की जीत के लिए प्रचार कर चुकी हैं।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!