प्ंचकूला 19 नवम्बर:
निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला चुनाव विभाग द्वारा ईवीएम का सही संचालन एवं चुनाव प्रक्रिया के बारे में जागरूक करने तथा इवीएम वीवीपेटस के संचालन की विश्वसनीयता हेतू 28 व 29 नवम्बर को विेशेष जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इस संबध में जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में 21 नवम्बर को प्रात: 11 बजे जिला सचिवालय के सभागर मेें अधिकारियों की बैठक आयोजित की जाएगी।
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकुल कुमार ने बताया कि इन जागरूकता शिविरों का सफल संचालन करने के लिए चुनाव विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटियां लगाई गई है। उन्होंने बताया कि 28 नवम्बर को प्रात: 10 बजे सैक्टर 5 स्थित शिक्षा सदन के सभागार, दोपहर 12 बजे आयकर विभाग के मिटिंग हाल, दोपहर 2 बजे सिंचाई भवन के सभागार में शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार 29 नवम्बर को प्रात: 10 बजे सैक्टर 4 स्थित जनस्वास्थ्य विभाग के सभागार, 12 बजे तकनीकि शिक्षा विभाग के मीटिंग हाल तथा दोपहर बाद 2 बजे भारतीय स्टेट बैंक स्थित सभागार में जागरूकता शिविरों का आयोजन विशेषकर वीवीपेट्स के बारे में जानकारी दी जाएगी।
Recent News
- एशिया हॉकी में भारत की बादशाहत
- अजय देवगन नाम में एक बार फिर गैंगस्टर की भूमिका में
- अंग्रेज कवि डिरेजियो का महाकाव्य ‘फकीर ऑफ जंघीरा’
- Police Files, Panchkula – 22 November, 2024
- वीरेश शांडिल्य ने कनाडा को आतंकवादी राष्ट्र बताया
- दशहरा ग्राउंड सेक्टर 5 पंचकूला में श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह
- 14वां चंडीगढ़ राष्ट्रीय शिल्प मेला 29 नवंबर से
- रसायन विज्ञान की आश्चर्यजनक दुनिया और अनूठे पहलुओं पर व्याख्यान आयोजित किया
- किला महाराजा जस्सा सिंह रामगढि़या में पहला महान कीर्तन दरबार आज
- विधार्थियो ने जिला युवा महोत्सव में दिखायी प्रतिभा
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!