नेहरू युवा केंद्र संगठन का 46वां स्थापना दिवस मनाया गया

पंचकूला, 14 नवंबर:

नेहरू युवा केन्द्र पंचकूला द्वारा आज गांव- बरवाला पंचकूला में नेहरू युवा केन्द्र संगठन का 46वां स्थापना दिवस मनाया गया। इसमें विभिन्न गांव के युवा मण्डल के सदस्यों द्वारा भाग लिया गया। इस कार्यक्रम में डा.जी.एस.बाजवा जिला युवा समन्वयक, नेहरू युवा केन्द्र पंचकूला ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि नेहरू युवा केन्द्र पिछले 46 साल से युवाओं के विकास के लिए कार्य कर रहा है। आज नेहरू युवा केन्द्र देश के 623 जिलों में युवाओं के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधि जैसे कि सांस्कृतिक कार्यक्रम, साहसिक कार्यक्रम, युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण, खेलकूद प्रतियोगिता , कौशल विकास प्रशिक्षण जैसे आदि कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है। उन्होने यह भी कहा की सभी युवाओं को अपने गांव में युवा मंडल की स्थापना अवश्य करनी चाहिए। इस दौरान श्री कुलदीप सिंह जी ने युवाओं को सूचना के अधिकार के बारें में जानकारी दी । उन्होने कहा कि युवा इस अधिकार का प्रयोग करके किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त कर सकते है। इस दौरान श्री नरेन्द्र सिंह ने युवाओं को पर्यावरण के बारे में बताया। उन्होने कहा कि आज हमारा पर्यावरण प्रदूषित होता जा रहा है जो कि बहुत ही घातक है। हमें अपने पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाना है और उन्होने युवाओं को उपभोक्ता के अधिकार के बारे में भी जानकारी दी। अंत में सभी युवाओं ने युवा शपथ भी ली एवं राष्ट्रगान गाया।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply