Saturday, September 6

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से 14 एचसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं। जयबीर सिंह को एडिशनल डिप्टी कमिशनल सोनीपत, राम कुमार को कमिशन, नगर निगम अंबाला, मनदीप कौर को चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर, जिला परिषद् व सीईओ, डीआरडीए सोनीपत, सतबीर सिंह कुंडू को एडिशनल डिप्टी कमिश्रर कैथल, शुशील कुमार को सब डिविजनल ऑफिसर-कम एडिशनल कलैक्टर शाहबाद नियुक्त किया गया है।

वहीं, शुभिता ढाका को ज्वाइंट कमिश्रर, एमसी, एनआर्ईटी, फरीदाबाद, महेश कुमार को एम.डी को-ऑपरेटिव शुगर मिल्स, गोहाना, विरेंद्र चौधरी को सैक्रेट्री हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, भिवानी, संदीप अग्रवाल, एम.डी को-ऑपरेटिव शुगर मिल्स पानीपत, सुमित कुमार, सिटी मैजिस्ट्रेट सिरसा, अनुपमा मलिक को सिटी मैजिस्ट्रेट करनाल नियुक्त किया गया है।