आज का पांचांग

🌷🌷🌷पंचांग:-🌷🌷🌷
13 नवंबर 2018, मंगलवार

 

विक्रम संवत – 2075
अयन – दक्षिणायन
गोलार्ध – दक्षिण
ऋतु – हेमंत
मास – कार्तिक
पक्ष – शुक्ल
तिथि – षष्ठी
नक्षत्र – उत्तराषाढ़ा
योग – शूल
करण – कौलव
राहुकाल –
3:00PM – 4:30PM
🌞सूर्योदय – 06:51 (चण्डीगढ)
🌞सूर्यास्त – 17:22 (चण्डीगढ़ )
🚩व्रत:-🚩
सूर्यषष्ठी व्रत। (बिहार)
🚩विशेष:-🚩

यह व्रत सूर्य आराधना का व्रत है, इस व्रत से आदमी तेजस्वी बनता है। जिस घर में इस व्रत को रखा जाता है वहां सूर्य की विशेष कृपा रहती है, वह परिवार मान-सम्मान तथा समाज में प्रतिष्ठा प्राप्त करता है। इस व्रत में मिष्ठान का प्रसाद बांटा जाता है। नदी या जलाशय में खड़े होकर लोग भगवान सूर्य को अर्घ्य देते हैं।

यह आत्म शुद्धि, स्वयं के अवलोकन आत्ममंथन तथा परिवार और समाज से जुड़ाव का व्रत है।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply