नेपाल कांग्रेस के पूर्व सांसद राजू बंसल से मिले
नेपाल से पूर्व सांसद राजू,विजय बंसल को पिंजोर में मिलने पहुंचे
डांग लोकसभा से दो बार रह चुके है सांसद, नेपाली कांग्रेस के थे उम्मीदवार
पिंजोर:
नेपाल लोकसभा के पूर्व सांसद व नेपाली कांग्रेस के उम्मीदवार राजू खनाल , पूर्व चेयरमैन हरियाणा सरकार व हरियाणा किसान कांग्रेस के प्रदेशउपाध्यक्ष विजय बंसल को उनके निवास स्थान पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार सुरक्षा मंच के कालका विधानसभा अध्यक्ष तथा जाने माने उद्योगपति वेद गर्ग के साथ मिलने पहुंचे। इस मौके पर पूर्व सांसद,नेपाल ने बंसल को दीपावली की बधाई भी दी। राजू खनाल ने विजय बंसल से राजनीतिक मुद्दों पर विस्तारपूर्वक चर्चा भी करी।राजू खनाल ने विजय बंसल के उज्ज्वल राजनीतिक भविष्य व बेहतर स्वास्थ्य की कामना भी करी। राजू खनाल ने बताया कि विजय बंसल द्वारा जनहित व समाजहित में करवाए गए विकास कार्य सराहनीय है।
विजय बंसल ने पूर्व सांसद का भारत आगमन पर स्वागत किया और पांडवकालीन धरती पिंजोर के बारे इतिहास भी बताया। इस मौके पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस छात्र संगठन, एनएसयूआई के राष्ट्रीय मीडिया कॉर्डिनेटर दीपांशु बंसल ने भी पूर्व सांसद, नेपाल राजू खनाल का भारत आगमन पर स्वागत कर आभार प्रकट किया।राजू खनाल ने बताया कि उनको मिले प्यार के लिए सदा आभारी रहेंगे। नेपाल के पूर्व सांसद ने विजय बंसल को परिवार सहित नेपाल आने का न्यौता भी दिया।इसके साथ ही उन्होने बंसल को जानकारी दी कि नेपाल के विकास में विशेषकर हरियाणा के अग्रवाल समाज के लोग, व्यवसाय-धार्मिक तथा सामाजिक कार्यो में विशेष योगदान दे रहे है। राजू खनाल नेपाल की डांग लोकसभा से दो बार सांसद रह चुके है व नेपाली कांग्रेस के उम्मीदवार रहे है।
विजय बंसल ने बताया कि जब वह कालका कालेज छात्र काउंसिल के अध्यक्ष थे तो उन्हें कालेज के छात्रो का एक ट्रिप नेपाल वर्ष 1984-85 में लेकर जाने का अवसर प्राप्त हुआ था व अब पूर्व सांसद के निमंत्रण को स्वीकार करते हुए कहा कि काफी जल्द नेपाल जाएंगे। राजू खनाल ने कहा कि वह कामना करते है कि आने वाले चुनावों में बंसल कालका का नेतृत्व हरियाणा की विधानसभा में करे ताकि जनहित की समस्याओ का समाधान हो सके।विजय बंसल के परिवार व समर्थकों ने पूर्व सांसद का आभार प्रकट किया।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!