‘अरिहंत का सुरक्षित एवं सफल गश्त अभियान देश के लिए धनतेरस का तोहफा है और सवा सौ करोड़ भारतीयों के लिए सुरक्षा की गारंटी है.’ प्रधान मंत्री मोदी
पीएम ने कहा, यह हमारे लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है और भारत के दुश्मन इसे चुनौती की तरह लें और कोई दुस्साहस करने की कोशिश न करें
देश की पहली परमाणु पनडुब्बी आईएनएस अरिहंत के सोमवार को अपना पहला गश्त अभियान पूरा करने के मौके पर पीएम मोदी ने शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा, ‘यह देश के लिए धनतेरस का तोहफा है और सवा सौ करोड़ भारतीयों के लिए सुरक्षा की गारंटी है.’
पीएम ने कहा, ‘यह हमारे लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है और भारत के दुश्मन इसे चुनौती की तरह लें और कोई दुस्साहस करने की कोशिश न करें.’ पीएम ने इसे न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग का जवाब बताया. उन्होंने कहा, ‘अरिहंत का मतलब होता है कि दुश्मन को नष्ट कर देना.’
पीएम ने कहा, ‘अरिहंत से जुड़ी टीम को बहुत-बहुत बधाई. यह भविष्य के भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. भारत किसी को छेड़ता नहीं लेकिन कोई भारत को छेड़े तो उसे छोड़ता नहीं है. हमारा परमाणु प्रसार किसी को नुकसान पहुंचाने के लिए नहीं है लेकिन सुरक्षा का उपकरण है.’
पीएम ने यह भी कहा, ‘देश की सुरक्षा, शांति और स्थिरता के लिए परमाणु क्षमता बहुत महत्व रखती है. पूरी दुनिया को इस बात का भरोसा है कि भारत एक जिम्मेदार परमाणु हस्ती है.’
भारत की इस सफलता पर पीएम मोदी ने कहा, ‘आज का दिन ऐतिहासिक है क्योंकि परमाणु त्रिभुज की स्थापना सफल हो गई. अब यह पूरी दुनिया में शांति और स्थिरिता बनाए रखने में अहम भूमिका निभाएगा.’
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!