पंचकूला होटल रेड बिशप में स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने लॉंच की अनमोल एप ।हरियाणा सरकार की डिजिटल पहल के तहत नो जिलो की 2735 ए एन एम को टैबलेट दिये गए।
पहले चरण में अनमोल अम्बाला, गुरूग्राम, हिसार, जींद कैथल, करनाल, पलवल ,सिरसा और महेन्द्र गढ़ में शुरू हुई।
अनमोल के माध्यम से गर्भवती महिलाओं और बच्चों का डाटा ऐ एन एम द्वारा सोशल साइट्स पर ही RCH Portal में डाल दिया जाएगा जिससे डेटा की गुणवत्ता में सुधार होगा।
अनमोल आधार के साथ एकीकृत होगा जिससे गर्भवती महिलाओं और बच्चों के डाटा का प्रमाणीकरण सही तरह से हो सकेगा।
ए एन एम की सुविधा के लिए तैयार की गई देय सूची और कार्य योजना भी अनमोल में उपलब्ध होगा।इस मौके पर एन एच एम की एम डी अमनीत पी कुमार , आर आर जोवल अतरिक्त चीफ सेक्रेटरी हरयाणा मौजूद रहे।
Trending
- अग्रवाल समुदाय को राजनीति में उनका बनता हक मिलना चाहिए: गर्ग
- वेंडर्स ने चंडीगढ़ नगर निगम का किया घेराव
- एन.के. शर्मा का स्टेलर होम्स में शिष्टाचारी दौरा
- इंटरनेशनल ब्रह्मर्षि मिशन से स्वामी मनीषा जी द्वारा मास पारायण पाठ
- भाजपा का भावनात्मक कार्ड : विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाएगी
- PMFBY कंपनियों को मालामाल बना दिया – दीपेन्द्र हुड्डा
- रेलवे पॉइंट्समेन का प्रतिनिधिमंडल अपनी मांगों को लेकर मिला सांसद दीपेन्द्र हुड्डा से
- यू पी, राजस्थान और हरियाणा में रक्षाबंधन पर महिलाओं को फ्री बस सर्विस