Monday, April 28


आरोपों कि राजनीति करने वाले अरविन्द आज फिर आरोपों कि नयी फेरहिस्त लेकर सामने आये, निशाने पर मतदाता सूची 


दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को मुख्य चुनाव आयुक्त ओ पी रावत को पत्र लिखा और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बीजेपी के कहने पर लाखों मतदाताओं के नाम हटाए जाने का आरोप लगाया.

उन्होंने इस मामले में बातचीत करने के लिए रावत से समय मांगा. केजरीवाल ने पत्र में लिखा, ‘हमारे संज्ञान में आया है कि दिल्ली में पिछले विधानसभा चुनाव के बाद लाखों मतदाताओं के नाम हटा दिए गए हैं. अधिकतर नाम दुर्भावना के साथ हटवाए गए हैं. नाम हटाने के लिए कानून में अंकित प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया.’

केजरीवाल ने आरोप लगाया कि मतदाताओं को मतदान से रोकने के लिए बीजेपी के कहने पर कुछ अधिकारियों द्वारा यह किया गया हो सकता है. उन्होंने कहा, ‘यह बड़ा घोटाला लगता है. लोकतंत्र पर इसके प्रभाव गंभीर हैं.’ केजरीवाल ने चुनाव आयोग द्वारा समयबद्ध तरीके से पारदर्शी जांच की मांग की.