पंचकूला, 29 अक्टूबर:
हरियाणा पुलिस महानिदेशक, श्री बी0 एस0 संधू ने कहा कि युवाओं को अपने जीवन में कम से कम एक खेल अवश्य अपनाना चाहिए क्योंकि इससे न केवल उन्हें स्वस्थ एवं अनुशासित नागरिक बनने में मदद मिलेगी बल्कि वे नशे जैसी बुराई के खतरे से भी दूर रह सकेंगे।
श्री संधू आज पुलिस मुख्यालय में गांव बसोला, जिला पंचकूला की टीम के खिलाडिय़ों को 11,000 रुपये की नकद इनाम राशि से सम्मानित करने के बाद बोल रहे थे। बसोला की टीम गांव रतेवाली में आयोजित 9वीं कबड्डी चैंपियनशिप में प्रथम स्थान पर रही थी।
उल्लेखनीय है कि श्री संधू ने कल जिला पंचकूला के गांव रतेवाली में आयोजित 9वीं कबड्डी चैंपियनशिप के पुरस्कार वितरण समारोह के अवसर पर प्रथम व रनर-अप रही टीमों को सम्मानित करने की घोषणा की थी।
इस अवसर पर, श्री संधू ने टीम के सदस्यों को उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए बधाई दी और कहा कि किसी भी खेल में भागीदरी करना आत्मविश्वास को बनाने के साथ-साथ व्यक्तित्व को भी विकसित करता है। उन्होंने आने वाली प्रतियोगिताओं में सफल प्रदर्शन के लिए सभी खिलाडियों को शुभकामनाएं भी दीं।
Recent News
- राशिफल, 15 नवंबर 2024
- पंचांग, 15 नवंबर 2024
- Police Files, Panchkula – 14 November, 2024
- विवेक हाई स्कूल द्वारा इंटर स्कूल टूर्नामेंट
- वीरेश शांडिल्य की शिकायत पर राष्ट्रपति ने चुनाव आयोग को कार्रवाई के आदेश दिए
- Police Files, Dabwali – 14 November, 2024
- जीजीडीएसडी कॉलेज में 65वें पीयू इंटर-ज़ोनल यूथ एंड हैरीटेज फेस्टिवल
- महिला महाविद्यालय में एक व्याख्यान आयोजित
- बाल दिवस पर बॉस बेबी क्लब ने जरूरतमंद बच्चों को बांटी विंटर एसेंशियल किट्स
- बी.डी. मॉडल सी. सै. स्कूल के छात्रों ने प्रस्तुत किये जल व पर्यावरण संरक्षण के मॉडल
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!