पंचकूला, 26 अक्तूबर:
हरियाणा पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम द्वारा हरियाण में 18 वर्ष से अधिक आयु वाले 40 प्रतिशत दिव्यांग व्यक्तियों को अपना स्व रोजगार स्थापित करने के लिए विभिन्न आय उपार्जन योजनाओं के तहत 50 हजार से 25 लाख रूपए तक का ऋण 3.5 से 8 प्रतिशत तक वार्षिक ब्याज दर पर उपलब्ध करवाया जाता है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री मुकुल कुमार ने बताया कि इन ऋण योजनाओं का लाभ प्रदान करने के उद्देश्य से 31 अक्तूबर को प्रात 10 बजे पंचकूला के सेक्टर एक स्थित राजकीय महाविद्यालय में विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो लाभार्थी अपना स्वयं का रोजगार स्थापित करना चाहते हैं वे इस शिविर में आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि इच्छुक व्यक्ति शिविर मे आते समय अपने साथ 40 प्रतिशत दिव्यांगता चिकित्सा प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, हरियाणा का स्थाई निवासी का प्रमण पत्र तथा दो पासपोर्ट साईज फोटो भी साथ लेकर आएं।
उन्होंने शिविर में अनुसूचित जातियां एवं पिछड़ा कल्याण विभाग, हरियाणा अनुसूचित जातियां वित एवं विकास निगम, हरियाणा पिछड़े वर्ग कल्याण निगम द्वारा अल्प सं यक समुदाय पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति व विधवाओं के लिए चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी जागरुक किया जाएगा।
इस मौके पर रीजनल आउटरीच चण्डीगढ के कलाकारों ने कला एवं संगीत के माध्यम से लोगों को जागरुक किया।