Sunday, September 28

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  28 सितम्बर :

अग्रवाल परिवार संगठन ( रजि.) द्वारा दिनांक 27.9.25 को महाराजा अग्रसेन जी की जयंती हर्षोल्लास से अध्यक्ष श्री विजय बंसल की अध्यक्षता में राजस्थान भवन सेक्टर 33 में मनाई गई।

कार्यक्रम संयोजक श्री अजय सिंगला अनुसार माननीय प्रेम जी गोयल ( वरिष्ठ प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ) मुख्य अतिथि , माननीय त्रिलोकी नाथ गोयल जी ( विभाग संघचालक ) , श्री राजिंदर जैन जी ( अध्यक्ष सेवा भारती ) , श्री गिरधारी लाल जिंदल जी ( पालक वनवासी कल्याण आश्रम पंजाब प्रदेश ) , ने विशिष्ट अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति दी ।”

माननीय प्रेम जी गोयल ने महाराजा अग्रसेन जी के जीवन के विषय में बताया और अपने विचार रखे कि अग्र समाज को एक जुट हो कर महाराजा अग्रसेन जयंती को भव्य रूप से मनाना चाहिए।

श्रीमती कंचन जी द्वारा (नृत्यशाला संचालिका ) तैयार की गई बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिस की सभी से भरपूर सराहना की।

सुश्री जाह्नवी जिंदल (जिसने हाल ही में रोलर स्केटिंग में 5 गिनीज बुक रिकॉर्ड प्राप्त कर विश्व में भारत के साथ चंडीगढ़ का नाम रोशन किया )को माननीय प्रेम जी गोयल ने अपना आशीर्वाद दिया।

विशिष्ट अतिथि द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में भागीदार बच्चों को नकद पारितोषिक दिया।

श्री निर्मल सिंगला ( व्हाइट रै इंस्टीट्यूट ) और श्री सचिन गोयल ( कृष्ण इंस्टीट्यूट) ने अग्र समाज से मेधावी जरूरत मंद छात्रों को निःशुल्क शिक्षा देने की बात कही।

श्री कमल गुप्ता जी द्वारा मंच संचालन बहुत ही सुंदर तरीके से किया गया।

कार्यक्रम में संयोजक श्री अजय सिंगला ( जॉली ) , श्री अजय सिंगला ( हैप्पी ) ,श्री प्रदीप दीवान , श्री ओ पी गुप्ता , श्री सुभाष गुप्ता और संगठन के वरिष्ठ सदस्यों में श्री एस आर बंसल , , श्री एम पी कंसल , श्री सुभाष सिंगला श्रीमती कमलेश अग्रवाल और भी कई गणमान्य सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
अंत में कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी का धन्यवाद किया