Thursday, May 29

पंजाब के कई गांवों, शहरों और कस्बों में नशा अभी भी बड़े पैमाने पर अपने पैर पसार चुका है: बेगमपुरा टाइगर फोर्स

पंजाब में हर रोज सोशल मीडिया पर नशेड़ियों के वीडियो वायरल होते रहिते हैं : पंजाब अध्यक्ष बीरपाल ठरोली

तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 27 मई  :

पंजाब सरकार द्वारा नशे के खिलाफ अभियान चलाए हुए कई दिन हो गए हैं। इस दौरान पुलिस विभाग की विशेष टीमों ने पूरे पंजाब से भारी मात्रा में सिंथेटिक ड्रग्स, पाउडर, पोस्त, अफीम, मेडिकल ड्रग्स बरामद किए हैं और कई नशा तस्करों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई हैं। लेकिन नशे का यह दानव अभी भी पंजाब में इतने बड़े पैमाने पर अपने पैर पसार चुका है कि इसे जड़ से खत्म करने के लिए यह समय शायद काफी न हो। यह बातें बेगमपुरा टाइगर फोर्स के  पंजाब अध्यक्ष बीरपाल ठरोली ने कुछ चुनिंदा पत्रकारों के साथ एक प्रेस वार्ता के दौरान व्यक्त की।

उन्होंने कहा कि यहां यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी कि मौजूदा आम आदमी पार्टी की मान सरकार द्वारा नशे के खिलाफ सख्त और ठोस कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा  कि यदि पिछली सरकारों ने नशे को रोकने के लिए इतनी मेहनत की होती तो पंजाब में नशा इतने बड़े पैमाने पर नहीं फैलता।

उन्होंने कहा कि आए दिन सोशल मीडिया पर नशे के आदी लोगों के वीडियो वायरल होते रहते हैं। जो कहीं न कहीं पुलिस के खुफिया विभाग पर भी सवालिया निशान खड़ा करता है!

उन्होंने कहा कि हाल ही में मजीठा क्षेत्र में अवैध शराब पीने से दो दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गई। जिस पर मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा सख्त कार्रवाई की गई और करीब 18 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई तथा पंजाब सरकार ने मरने वालों के परिवारों को 10-10 लाख रुपए की सहायता राशि भी दी। इन सभी घटनाओं के बाद पंजाब सरकार ने पुलिस विभाग और आबकारी विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की। उन्होंने कहा कि जब तक पंजाब के लोग नशे के खिलाफ सरकार का खुलकर समर्थन नहीं करेंगे, तब तक नशे को पंजाब से खत्म नहीं किया जा सकता।

उन्होंने अंत में कहा कि पंजाब सरकार नशे के उन्मूलन के अभियान पर करोड़ों रुपए खर्च कर रही है। यदि यही पैसा इन युवाओं के पुनर्वास में लगाया जाए तो नशा तस्करों की कमर तोड़ी जा सकती है और पंजाब को नशा मुक्त बनाया जा सकता है।