Thursday, May 29

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  27 मई :

भारत विकास परिषद की ईस्ट-2 शाखा ने आज सरकारी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर 20-डी के सहयोग से चार दिवसीय बाल संस्कार शिविर की शुरुआत की। शिविर का उद्देश्य बच्चों में नैतिक मूल्यों, संस्कारों और प्रेरणा का संचार करना है।

शिविर की शुरुआत रीनू मेहंदीरत्ता द्वारा सुबह के मंत्रोच्चारण और श्लोक पाठ से की गई, जिससे परिसर में एक आध्यात्मिक वातावरण बन गया।

इसके पश्चात नवनीत गौड़ ने छात्रों को एक प्रेरक कहानी सुनाई और भारत विकास परिषद की गतिविधियों के साथ-साथ गुरु वंदन छात्र अभिनंदन परियोजना की भावना और उद्देश्य को सरल शब्दों में समझाया।

सुमन भारद्वाज ने बच्चों को नैतिक मूल्यों का महत्व सुंदर और सहज तरीके से समझाया। वहीं सरोज बाला की उपस्थिति ने सभी प्रतिभागियों को विशेष उत्साह और प्रेरणा प्रदान की।

शिविर के पहले दिन का समापन बच्चों को जूस और बिस्कुट वितरित कर किया गया।

यह शिविर आने वाले तीन दिनों तक बच्चों को आत्मिक विकास, अनुशासन और भारतीय संस्कारों की दिशा में मार्गदर्शन प्रदान करता रहेगा।