तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 26 मई :
जेएसएस आशा किरन स्पेशल स्कूल जहानखेला में आशादीप वैलफेयर सोसायटी के पेटर्न परमजीत सिंह सचदेवा ने अपने पुत्र रणवीर सिंह सचदेवा का जन्म दिन स्पेशल बच्चों, डिप्लोमा कर रहे छात्रों और स्कूल स्टाफ व कमेटी मैंबरों के साथ मनाया, इस दौरान परमजीत सचदेवा की तरफ से सभी छात्रोँ के लिए लंगर लगाया गया
इस मौके सचदेवा परिवार की तरफ से श्रीमती इंदरजीत कौर सचदेवा, श्रीमती डिंपी सचदेवा मौजूद रहे। स्कूल पहुंचने पर सचदेवा परिवार के मैंबरों का स्वागत स्कूल सोसायटी के मैंबरों की तरफ से प्रधान हरबंस सिंह की अगुवाई में किया गया। इस मौके प्रधान हरबंस सिंह ने कहा कि सचदेवा परिवार की तरफ से हमेशा स्पेशल बच्चों के विकास में योगदान दिया जाता रहा है और इसी कारण इस स्कूल से शिक्षा प्राप्त करने वाले स्पेशल छात्र जिंदगी में आगे बढ रहे है। इस समय परमजीत सचदेवा ने कहा कि स्पेशल बच्चों की सेवा से बड़ी दूसरी कोई सेवा नहीं है
उन्होंने कहा कि इन बच्चों की तरफ से दी जाने वाली शुभकामनाएं समाज-परिवार के विकास में बड़ा रोल अदा करती है, इस लिए सभी को इन बच्चों के साथ समय बतीत करना चाहिए। इस मौके सीए तरनजीत सिंह, मलकीत सिंह महेड़ू, हरमेश तलवाड़, विनोद भूषण, राम आसरा, एडवोकेट हरीश चंद्र ऐरी, प्रेम सेनी, मसतान सिंह ग्रेवाल, बरिंदर कुमार, प्रिंसीपल शैली शर्मा, बलराम आदि भी मौजूद थे।