Thursday, May 29

संदीप सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला, 26 मई  :

कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल, सेक्टर 9 में आयोजित दो दिवसीय “8वीं एमराल्ड ताइक्वांडो चैम्पियनशिप 2025” का समापन पुरस्कार वितरण समारोह के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। एमराल्ड मार्शल आर्ट्स एकेडमी की विभिन्न शाखाओं के 3 से 17 वर्ष आयु वर्ग के 500 खिलाड़ियों ने अपनी उत्कृष्ट खेल प्रतिभा और खेल भावना का प्रदर्शन किया।

समारोह के अंतिम दिन मुख्य अतिथि के रूप में सिटिज़न अवेयरनेस ग्रुप के चेयरमैन सुरेन्द्र वर्मा; केबीडी के प्रबंध निदेशक रमेश गोयल; भाजपा चंडीगढ़ उत्तराखंड प्रकोष्ठ के चेयरमैन भूपिंदर शर्मा उपस्थित रहे। उनके साथ  समाजसेविका मधुलिका स्याल उपस्थित थीं। आयोजक मास्टर शिवराज घर्ती (6वीं डैन ब्लैक बेल्ट, कोरिया) और मास्टर कविता राय घर्ती ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों की ऊर्जा, अनुशासन और खेल भावना की सराहना की और बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु एकेडमी द्वारा किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की।

इस अवसर पर बोलते हुए सिटिज़न अवेयरनेस ग्रुप के चेयरमैन सुरेन्द्र वर्मा ने कहा, “जब मुझे इस कार्यक्रम में गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में आमंत्रण मिला, तो मैं बहुत उत्साहित हुआ और तुरंत स्वीकार कर लिया, क्योंकि मेरी बेटी और बहू दोनों ने इसी स्कूल से पढ़ाई की है। बच्चों में अनुशासन और आत्मविश्वास देखकर मुझे गर्व हुआ। मैं सभी विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई देता हूं और आयोजकों मास्टर कविता राय और मास्टर शिवराज घर्ती को इतनी सुव्यवस्थित पुरस्कार वितरण समारोह व खिलाड़ियों की तैयारी के लिए धन्यवाद देता हूं। एकेडमी बच्चों के सर्वांगीण विकास की दिशा में प्रशंसनीय कार्य कर रही है।”

प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने ताइक्वांडो फाइट, ब्रेकिंग, स्पीड किकिंग और पूमसे जैसी विभिन्न स्पर्धाओं में भाग लिया। विजेताओं को स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक प्रदान किए गए।

वार्षिक पुरस्कार समारोह के दौरान राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को विशेष पुरस्कार प्रदान किए गए। साथ ही, विभिन्न शाखाओं से चुने गए श्रेष्ठ खिलाड़ियों को ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर अवार्ड’ से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर आयोजक मास्टर शिवराज घर्ती ने कहा, “हमारा उद्देश्य केवल खेल कौशल विकसित करना नहीं, बल्कि बच्चों में अनुशासन, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता को भी बढ़ावा देना है। हम चाहते हैं कि हमारे खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करें।”