डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 24 मई :
श्री सनातन समाज चेरिटेबल ट्रस्ट और हिन्दू पर्व महासभा द्वारा अपोलो क्लीनिक -CHD Hospital ( सेक्टर 8) के सहयोग से श्री महाकाली मंदिर सेक्टर 30 में मुफ्त स्वस्थ जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें डॉ आकाश ( हड्डी रोग) , डॉ पायल (दांत ), डॉ मनीष (आंख ) , डॉ डिंपल (सामान्य और स्त्री रोग) , डॉ हनीश (फिजियोथैरेपी ) और बी पी , शुगर आदि की मुफ्त में जांच की गई जिसमें लगभग 85 लोगों ने स्वास्थ्य जांच करवाई।
ट्रस्ट से श्री अजय सिंगला ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा समय समय पर समाज के लिए ऐसे कार्य करते रहते है और करते रहेंगे।
इस सेवा कार्य में समाज से प्रतिष्ठित व गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई जिसमें मुख्य रूप से श्रीमती आशा जसवाल ( पूर्व महापौर ) , श्री अनूप गुप्ता (पूर्व महापौर ) , श्रीमती सुनीता धवन ( पूर्व पार्षद ) , श्री बी पी अरोड़ा ( अध्यक्ष हिन्दू पर्व महासभा ) , श्री यश पाल तिवारी (अध्यक्ष ब्राह्मण महासभा ) , श्री अमित पींगे (महासचिव महाराष्ट्र सभा ) श्री महावीर जैन ( प्रबंधक संपादक अर्थप्रकाश ) श्री रवि रावत ( मंडल अध्यक्ष 18 मंडल )
संस्था के सदस्यों में श्री विकास गोयल , सुश्री रुचि कपूर , श्री दीपक मित्तल , श्री पंकज संदुजा ( बिल्लू ) , श्रीमती राधिका , श्रीमती रेखा रावत , श्रीमती रूबी गुप्ता, श्री ललित गुप्ता , श्री रत्न लाल श्रीमती सरिता डागर , श्रीमती मधु ने अपना सहयोग दिया ट्रस्ट सदस्य द्वारा श्री महाकाली मंदिर सभा से अध्यक्ष श्री जतिंदर जौहर और समस्त मंदिर कार्यकारणी का इस कार्य में सहयोग के लिए धन्यवाद किया