Sunday, May 25


डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  24 मई :

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कांग्रेस विधायकों अशोक अरोड़ा और चंद्र प्रकाश के साथ हुए दुर्व्यवहार की कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने कहा कि जनता के चुने हुए विपक्षी विधायकों का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कुरुक्षेत्र में पूर्व मंत्री व वरिष्ठ विधायक अशोक अरोड़ा के साथ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जो गुंडागर्दी की, वह सबने देखी। यह किसी एक विधायक पर नहीं बल्कि लोकतंत्र और संवैधानिक मर्यादाओं पर हमला है। नगर परिषद हाउस की बैठक में खुद सरकार ने दिशा निर्देश जारी किए थे कि कोई बाहरी तत्व हिस्सा नहीं लगा। लेकिन हाउस में पार्षदों के अलावा बीजेपी के कई कार्यकर्ता भी बैठे हुए थे।

वो माननीय विधायक के साथ दुर्व्यवहार करने की मंशा के साथ ही मीटिंग में पहुंचे थे। कांग्रेस ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करती है। इन लोगों की जल्द से जल्द पहचान करके दंडात्मक कार्रवाई की जानी चाहिए।

हुड्डा ने कहा कि ऐसा ही अमर्यादित व्यवहार ग्रीवेंस मीटिंग में आदमपुर से विधायक चंद्र प्रकाश के साथ। बीजेपी नेताओं ने अमर्यादित व अशोभनीय आचरण करके बैठक की गरिमा को तार-तार कर दिया। मंत्री की मौजूदगी में एक जनप्रतिनिधियों का अनादर करना, लोकतंत्र को ठेस पहुंचाने से कम नहीं है। क्योंकि ग्रीवेंस मीटिंग आमजन की समस्याएं सुनकर उनका निदान करने का मंच है। इसे राजनीतिक अखाड़ा बनाना जनता के हितों से खिलवाड़ करने के समान है। ऐसा लगता है कि सरकार ने ग्रीवेंस मीटिंग को भाजपा की बैठक में तब्दील कर दिया है। लेकिन भाजपा की यह तानाशाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।