गुरुओं, पीरों, पैगंबरों और वीरों की धरती पर नशों का कोई काम नहीं: दल खालसा
तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 20 मई :
आयूूर जीवन आयुर्वेदिक रिसर्च सेंटर द्वारा पिछले काफी समय से गाँवों, शहरों और कस्बों में नशों के कारण मौत के मुँह में जा रहे नौजवानों को नशों से छुटकारा दिलाने के लिए गुरुद्वारा शहीदां माहिलपुर में मुफ्त नशा छुड़ाओ कैम्प लगाकर नशों के दल-दल में फँसे हुए नौजवानों को नशे से निकालने के लिए जागरूक किया गया।
इस संबंध में आयूूर जीवन आयुर्वेदिक रिसर्च सेंटर के एम.डी. और दल खालसा के जिला प्रधान बलजिंदर सिंह खालसा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि इस गुरुओं, पीरों, पैगंबरों और वीरों की धरती पर नशों का कोई काम नहीं है। उन्होंने कहा कि गुरुओं-पीरों, पैगंबरों और रहबरों की धरती पर बाहरी हमलों का मुँह तोड़ जवाब देने वाले बहादुरों और वीरों की धरती से नशे को खत्म करना आज हर एक व्यक्ति का निजी फर्ज बन गया है। उन्होंने कहा कि पंजाब की धरती धार्मिक लोगों की धरती है। उन्होंने कहा कि पंजाब की धरती ने जुल्म के विरुद्ध अपने पंजाब के वीरों ने अनेकों ही बलिदान दिए हैं।
उन्होंने कहा कि ऐसी महान धरती पर पैदा होने वाले बहादुर पंजाबियों को आज बाहरी ताकतों द्वारा पंजाब के लोगों को नशों में डुबोकर शारीरिक तौर पर कमजोर करने की इस साजिश का हम सभी को डटकर विरोध करना चाहिए और पंजाब की धरती से नशों को जड़ से उखाड़ने के लिए हमें पंजाब में काम कर रहे सामाजिक संगठनों, धार्मिक संगठनों, और राजनीतिक पार्टियों को भी पार्टी से ऊपर उठकर नशा मुक्त पंजाब बनाने के लिए अपना-अपना पूरा योगदान देना चाहिए। उन्होंने पंजाबियों को पंजाब की महान विरासत को याद करवाते हुए कहा कि सरहदों की रक्षा करने के साथ-साथ पंजाबियों ने देश के लोगों के लिए अनाज के भंडार भी भरे हैं, इस लिए अब जब हमारे पंजाब के आगे नशे चुनौती बनकर खड़े हो गए हैं तो हमें फिर से एक बार जन आंदोलन के रूप में नशों के खात्मे के लिए इकट्ठे होकर पंजाब के नौजवानों के पक्ष में नारा लगाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि पंजाब के हर जागरूक नागरिक के लिए अब सुनहरा मौका है कि ’’आयूूर जीवन आयुर्वेदिक रिसर्च सेंटर’’ द्वारा चलाई गई इस नशा मुक्ति मुहिम का साथ दे ताकि पंजाब की धरती नशों से मुक्त हो सके। उन्होंने कहा कि जब किसी कार्य को दिल से किया जाए तो सफलता जरूर मिलती है। उन्होंने कहा कि आयूूर जीवन आयुर्वेदिक रिसर्च सेंटर द्वारा आज लगाए मुफ्त नशा छुड़ाओ कैम्प में लगभग 100 के करीब नौजवानों ने नशा छोड़ने का मन बना कर नशा छुड़ाओ कैम्प से नशा छोड़ने की दवाई ली। अंत में उन्होंने कहा कि जो नौजवान नशे के दलदल में फँसे हुए हैं और वह नशा छोड़ना चाहते हैं तो वह नौजवान हमारे साथ सम्पर्क कर सकते हैं। इस मौके पर औरों के अलावा अमरजीत सिंह, जगतार सिंह और जीत सिंह आदि हाजिर थे।