Thursday, May 15

कृष्णा देवी गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा गुणिता मित्तल ने 99.2% अंक प्राप्त कर जिले में किया दूसरा स्थान हासिल

जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना, 14 मई  :

कृष्णा देवी गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल की प्राचार्य संध्या शर्मा बनर्जी से मिली जानकारी के अनुसार कृष्णा देवी गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल का परीक्षा परिणाम दसवीं एवं बारहवी दोनों ही कक्षाओं में शानदार रहा।स्कूल के 100% विद्यार्थियों ने फर्स्ट डिवीज़न से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। कक्षा दसवीं की छात्रा गुणिता मित्तल ने 99.2% अंक प्राप्त कर अपना ही नहीं, बल्कि अपने साथ-साथ परिवार, विद्यालय एवं उकलाना क्षेत्र के नाम को पूरे हरियाणा प्रदेश में रोशन किया है।इतना ही नहीं गुणिता ने सामाजिक ज्ञान एवं विज्ञान, दोनों ही विषयों में 100/100 अंक प्राप्त किए हैं। स्कूल की छात्रा कोमल ने पंजाबी विषय में 100/100 अंक प्राप्त किए हैं ।

स्कूल के 8 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, एवं 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर मेरिट में शामिल होने वाले विद्यार्थियों की संख्या 23 है। 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की सूची में शामिल हैं, हर्षिता (92.8%), हार्दिका (92.8%), ट्विंकल (92.2%), मानव (91.6%), कोमल (91.2%), नैन्सी धायल (90%) एवं पार्थी (90%). कक्षा बारहवीं में सुनिधि कसवाँ ने 91 % के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं सुमिति दूसरे स्थान पर रही, नवजोत एवं लोवानी आहुजा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 

 प्राचार्य ने जारी बयान में बताया  कि पिछले 3 साल से उकलाना-बरवाला क्षेत्र में गुरुकुल स्कूल के छात्रों ने ही बोर्ड रिजल्ट में बाजी मारी है, लेकिन इस बार के परीक्षा परिणाम ने तो पिछले 3 साल ही नहीं, 3 दशकों के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।