पंजाब यूनाइटेड कबड्डी फैडरेशन के अध्यक्ष यादविंदर सिंह को शिरोमणि कमेटी ने किया सम्मानित
रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 14 मई :
सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में माथा टेकने पहुंचे पंजाब यूनाइटेड कबड्डी फैडरेशन के अध्यक्ष यादविंदर सिंह यादा सुरखपुर और कबड्डी खिलाड़ी गोली सुरखपुरियां को शिरोमणि कमेटी दफ्तर में वरिष्ठ उपाध्यक्ष रघुजीत सिंह विर्क ,मुख्य सचिव कुलवंत सिंह मन्नण, सदस्य मोहन सिंह बंगी और अतिरिक्त सचिव तेजिंदर सिंह पड्डा ने उन्हें श्री दरबार साहिब की तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर शिरोमणि कमेटी के मुख्य सचिव कुलवंत सिंह मन्नण ने कहा कि शिरोमणि कमेटी सिख युवाओं को खेलों से जोड़ने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है।
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा तैयार की गई कबड्डी टीम देश-विदेश में संस्था का नाम ऊंचा कर रही है। उन्होंने कहा कि यादविंदर सिंह यादा कबड्डी के क्षेत्र में बड़ा नाम हैं, जिन्हें पदभार ग्रहण करने पर सम्मानित किया गया है। उन्होंने यदविंदर सिंह यादा से शिरोमणि कमेटी के कबड्डी खिलाड़ियों के साथ अपने अनुभव साझा करने और समर्थन प्रदान करने को भी कहा। उन्होंने सिख युवाओं से नशे से दूर रहने और खेलों पर ध्यान केंद्रित करने की भी अपील की।