Wednesday, May 14

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  13 मई :

पंजाबी के चर्चित शायर विंदर मांझी ने अपना ताजा गज़ल संग्रह रमज फकीरी दी की प्रतियां खादी सेवा संघ के अध्यक्ष केके शारदा और कविवर प्रेम विज को भेंट की। इस अवसर पर लेखिका डॉ. प्रज्ञा शारदा और राज विज भी उपस्थित थीं। शारदा ने लेखक को मुबारकबाद देते हुए कहा कि पुस्तक का आना बहुत बड़ी उपलब्धि होती है। यह गजल संग्रह उम्दा गजलों का गुलदस्ता है व इस पुस्तक के आने से पंजाबी साहित्य और समृद्ध हो गया है।

कविवर प्रेम विज ने कहा कि गज़ल संग्रह उम्दा होने के साथ-साथ मानवीय संवेदनाओं से भरपूर है। शायर ने खुली आंख से समाज को देखा और उसकी अभिव्यक्ति गज़लों में की है। यह पुस्तक शायर मांझी के बरसों का फल है। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि उनकी कलम ऐसे ही चलती रहे और पंजाबी साहित्य को समृद्ध करती रहे।