Wednesday, May 14

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 13 मई :

स्प्रिंगफील्ड्स पब्लिक स्कूल के कक्षा बारहवीं के छात्रों ने एक बार फिर सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024–25 में उत्कृष्ट

प्रदर्शन करते हुए अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण का शानदार प्रमाण प्रस्तुत किया है।
स्कूल के टॉपर्स ने उत्तम पांच विषयों में शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया हैं जिनमें शिवांशु ने वाणिज्य संकाय (कॉमर्स स्ट्रीम) में 99.2% अंक प्राप्त कर सर्वोच्च स्थान हासिल किया। यशिका ने 97.2% अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि रिधम नरवाल ने 96% अंकों के
साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। जसकीर्त ने मेडिकल संकाय में 92.6% अंक प्राप्त कर टॉप किया वंहीेे एशानि ने नॉन-मेडिकल संकाय में 87.2% अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया।

इन शानदार परिणामों से यह सिद्ध होता है कि हमारे प्रबंधन, शिक्षकों और विद्यार्थियों की कठोर मेहनत, अनुशासन और
समर्पण रंग लाया है।
विद्यालय की निर्देशिका श्रीमती मधु साहनी एवं निर्देशिका प्रधानाचार्या श्रीमती वीना चोपड़ा  ने सभी सफल विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी और कहा कि यह सफलता छात्रों और शिक्षकों के सामूहिक प्रयासों, ईमानदारी और अथक परिश्रम का साक्षात प्रमाण है। उन्होंने यह भी दोहराया कि विद्यालय हर क्षेत्र में उत्कृष्टता को प्रोत्साहित करने के लिए
प्रतिबद्ध है। विषयवार उच्चतम अंक इस प्रकार हैं। विषय उच्चतम अंक अंग्रेजी,98,अर्थशास्त्र,100

बिजनेस स्टडीज,99,लेखा,100

गणित,100,भौतिकी,91

रसायन,विज्ञान,95,जीवविज्ञान,98,संगीत,99 सूचना प्रौद्योगिकी,96,शारीरिक शिक्षा,98 स्प्रिंगफील्ड्स पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष श्री एम. एस. साहनी ने भी सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने छात्रों की उपलब्धियों की सराहना करते हुए उन्हें उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। स्प्रिंगफील्ड्स पब्लिक स्कूल शैक्षणिक उत्कृष्टता, ईमानदारी एवं समग्र विकास को सदैव प्राथमिकता देता है और अपने विद्यार्थियों की इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर गर्व करता है।