महाराजा अरूट जी का स्वागत द्वार बनाया जाएं, स्वागत द्वार न बनाने वाले इस पर जातिय रंजिश न करें- गुलशन आहूजा
मनोज कुमार, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना, 12 मई :
अरोड़ावंश के आदि महाप्रवर्त महाराजा अरूट जी का स्वागत द्वारा को बनाया जाए। पंजाबी वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान गुलशन आहूजा ने कही। गुलशन आहूजा ने कहा कि केवल पंजाबियों के आदि महाप्रवर्तक महाराजा अरूट जी का स्वागत द्वार न बनाना नगरपालिका सचिव व चेयरमैन की घटिया मानसिक प्रवृति को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि जब 2022 में
नगरपालिका की हाऊस की बैठक में महाराजा अरूट जी स्वागत द्वार पास हो चुका है तो इस प्रकार महाराजा अरूट जी का स्वागत द्वार न लगाना जातिय रंजिश को दिखाता है। गुलशन आहूजा ने कहा कि भाजपा सरकार तो महापुरूषों के स्मृति में
उनके लिए स्वागत द्वार बनाकर अच्छा कार्य कर रही है लेकिन कांग्रेस पार्टी का चेयरमैन व सचिव की मिलीभगत से इस स्वागत द्वार को न बनाकर ओछी राजनीति कर रहे है।
1947 में पंजाबियों के दस लाख लोगों ने अपनी शहादत दी थी पंजाबी समाज के लोग देश क ी आन, बान, शान आर्थिक, सामाजिक व देश के प्रगति में पूरी ईमानदारी मेहनत व लगन से लगे हुए है। वही भारत मां की रक्षा के लिए पंजाबी समाज सदैव अपने प्राणों का बलिदान देने से पीछे ना ही हटा है और सदैव बलिदान देने हेतू तत्पर अग्रणी है। गुलशन आहूजा ने कहा कि देश के बाहर के दुश्मन तो बाहर से हमला करते है पर जो जातिय रंजिश का जहर अपने मन में घोले हुए उन दुश्मनों का क्या करें। उन्होंने कहा कि हम सबसे पहले भारतीय है और सभी महापुरूष सभी के लिए होते है और इसलिए केवल महाराजा
अरूट जी का ही स्वागत द्वार न बनाना उनकी निम्न स्तर की सोच है।