जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना, 08 मई :
श्री गीता भवन में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में श्री कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। भक्तों ने नाच गाकर तथा एक दूसरे को बधाई देकर श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया ।कथा व्यास पंडित परशुराम शास्त्री ने कहा कि जब-जब धरती पर पाप अत्याचार बढ़ते हैं ,धर्म की हानि होती है, सज्जन पुरुषों का जीना दुभर हो जाता है, यज्ञ हवन हो नहीं पाते, दान पुण्य के कार्य बंद हो जाते हैं तो ऐसे में भगवान इस धरती पर किसी न किसी रूप में जन्म लेते हैं उन्होंने कहा कि जब इस धरती पर कंस का अत्याचार बढ़ गया तो भगवान श्री कृष्ण ने ब्रिज में जन्म लेकर इस धरती को पापी, दुष्ट तथा राक्षसों से मुक्त किया परशुराम शास्त्री ने कहा कि कंस को पता लग गया था कि अब भगवान का जन्म होने वाला है तो उन्होंने पहले द्रोपदी की सात संतानों को मार दिया तथा आठवीं को भी करने की कोशिश की परंतु वह उठकर आकाश में चली गई तथा आकाशवाणी हुई कि कंस तेरे को मारने वाले का जन्म हो चुका है। इस मौके पर राजेंद्र महिपाल, सज्जन मित्तल, कैलाश लोहिया, फतेहचंद आहूजा, महेंद्र गोयल, वासुदेव गर्ग, लक्ष्मी गोयल, रजिया कौशिक, राजकुमार गर्ग गौरव गोयल सहित अनेक भक्त जन उपस्थित थे