Friday, May 9

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 08 मई  :

स्थानीय सरस्वती  सीनियर सैकेंडरी स्कूल इकाई जैतो एडवोकेट  में मातृ दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। स्कूल पहुंचने पर माताओं का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। रंगारंग कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों द्वारा नृत्य प्रस्तुति से हुई, जिसके बाद बच्चों ने मातृत्व विषय पर भाषण, कविताएं और गीत प्रस्तुत किए। स्कूल में आई माताओं के लिए एक मिनट के खेल का आयोजन किया गया तथा लकी ड्रा के माध्यम से सर्वश्रेष्ठ मां का चयन  श्रीमती किरण रानी किया गया।इस अवसर पर स्कूल की प्रबंधन समिति के परिवार सदस्य श्रीमती सपना रोमाणा, मंजू वर्मा, शीतल सिंगला, चारू गोयल, अंजू रोमाणा, शशि मित्तल, प्रिंसिपल कुसम कालड़ा व कोर्डिनेटर रचना कोचर भी उपस्थित थे। मंच का संचालन श्रीमती ममता कांसल ने बाखूबी से निभाया।  इसके अलावा मैडम याशीन, अम्बर और जसवंत राय ने कार्यक्रम की विभिन्न गतिविधियों के लिए सहयोग प्रदान किया।