डेमोक्रेटिक फ्रंट, लुधियाना – 08 मई :
ओमैक्स ग्रुप द्वारा ओमैक्स आरएलडीए में आयोजित दो दिवसीय वॉटर कार्निवल स्प्लैश-एन-प्ले में 2000 से ज्यादा परिवारों ने हिस्सा लिया। वॉटर कार्निवल में बच्चों से लेकर बड़ों तक ने पानी से जुड़े रोमांचक खेलों और रंगारंग गतिविधियों का भरपूर आनंद उठाया।
कार्यक्रम में बच्चों की खिलखिलाहट और मस्ती से पूरा माहौल गूंज उठा। बड़े बच्चे वाटर ट्रैम्पोलिन से छलांग लगाते नजर आए, तो छोटे बच्चे किड्स स्प्लैश पूल में पानी की ठंडक का मजा लेते दिखे। वहीं सभी उम्र के लोगों ने फोम पार्टी में खूब मस्ती की। तैराकी के शौकीनों के लिए स्वि स्विमी पूल भी आकर्षण का केंद्र रहा। खास बच्चों के लिए फेस पेंटिंग का आयोजन किया गया, जहां उन्हें सुपरहीरो और जलपरियों का रूप दिया गया। इसके अलावा, डार्ट-बॉल गेम और पॉप स्टोरीज कॉर्नर ने बच्चों का दिल जीत लिया।
ओमैक्स लिमिटेड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, जतिन गोयल ने कहा कि 2000 से ज्यादा परिवारों को एक साथ हंसते-खेलते देखना इस बात का प्रमाण है कि ओमैक्स सिर्फ घर नहीं, बल्कि खुशहाल समुदाय बनाने में विश्वास करता है। स्प्लैश-एन-प्ले इसी सोच का हिस्सा है।