Wednesday, May 7

विवेक पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल, बरगाड़ी में बच्चों के नैतिक गुणों को बढ़ाने के लिए सेमिनार का आयोजन

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 06 मई  :

क्षेत्र की प्रसिद्ध शिक्षा संस्था विवेक पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल, बरगाड़ी में आज एजुकेट पंजाब प्रोजेक्ट लुधियाना के जैतो जोन के वाई.सी. सरदार जसप्रीत सिंह जी द्वारा बच्चों के नैतिक गुणों को बढ़ाने के लिए एक सेमिनार का आयोजन किया गया।

सेमिनार में सरदार जसप्रीत सिंह जी ने बच्चों के बहुमुखी विकास, धर्म और विरासत से संबंधित जानकारी प्रदान की। बच्चों को गुरु तेग बहादुर जी के जीवन के बारे में बताया गया तथा बाद में प्रश्न-उत्तर सत्र आयोजित किया गया, जिसमें सही उत्तर देने वाले बच्चों को सरदार जसप्रीत सिंह जी तथा स्कूल प्रिंसिपल द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही एजुकेट पंजाब प्रोजेक्ट और गुरु नानक मल्टीवर्सिटी की ओर से मानव अधिकारों के रक्षक गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित पुस्तक मूरत पररूपकर से ली जाने वाली परीक्षा के बारे में जानकारी दी गई और अधिक से अधिक बच्चों और अध्यापकों को इस परीक्षा में भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया। इस परीक्षा में तीसरी कक्षा से लेकर 100 वर्ष तक की संगत भाग ले सकती है।

तीनों चरणों को पार कर विजयी होने वाले बच्चों को 50 हजार रुप‌ए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। पुरस्कार स्वरूप 1 लाख रुपए, एक साइकिल, एक टैबलेट, एक लैपटॉप, एक स्मार्ट घड़ी, एक मोबाइल फोन आदि दिए जाएंगे तथा भाग लेने वाले प्रत्येक बच्चे को एक प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। परीक्षा के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 25 मई 2025 है। यह सभी जानकारी साझा करने के बाद, नैतिक शिक्षा अध्यापिका मैडम राजनदीप कौर ढिल्लों ने स्कूल प्रबंधन और प्रिंसिपल श्रीमती सोनिया सेठी जी, समन्वयक मैडम अमरजीत कौर और गगनदीप कौर की ओर से जसप्रीत सिंह जी का स्वागत किया और उन्हें अपना बहुमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद दिया।