सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 05 मई :
गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज, संतपुरा यमुनानगर के फैशन डिजाइनिंग के स्नातकोत्तर विभाग द्वारा ऊषा जैनोम स्वचालित सिलाई मशीन पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कॉलेज की निदेशिका डॉ. वरिंदर गांधी तथा कार्यवाहक प्राचार्य प्रोफेसर नरिंदर पाल कौर ने कॉलेज के सेमिनार हॉल में कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कॉलेज के महासचिव श्री मनोरंजन सिंह साहनी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
उत्तर क्षेत्र के राज्य बिक्री प्रबंधक श्री हरसिमरन सिंह ने विभाग के स्नातक तथा स्नातकोत्तर स्तर के कुल 53 विद्यार्थियों को ऊषा जैनोम की विभिन्न सिलाई मशीनों की कार्यप्रणाली का प्रदर्शन दिया। कार्यक्रम की संयोजक श्रीमती संदीप रीन ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किए जाते हैं ताकि विद्यार्थी वस्त्र उद्योग में उच्च तकनीक के ज्ञान से सुसज्जित हो सकें।
कार्यक्रम के समापन पर कॉलेज की निदेशिका डॉ. वरिंदर गांधी और कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. नरिंदर पाल कौर ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं। विभाग के अन्य सभी संकाय सदस्य सुश्री चारु पंवार, श्रीमती दिवी पाठक, सुश्री सिमरनप्रीत कौर, सुश्री मानसी शर्मा, सुश्री करिश्मा शर्मा और लैब अटेंडेंट श्रीमती ललिता रानी भी उपस्थित थीं और उन्होंने कार्यक्रम में भाग लिया