संत निश्चल सिंह कॉलेज ऑफ एजुकेशन फॉर विमेन, संतपुरा में मजदूर दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 02 मई :
यमुनानगर के संतपुरा स्थित संत निश्चल सिंह कॉलेज ऑफ एजुकेशन फॉर विमेन में आज मजदूर दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कॉलेज में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत में कॉलेज के प्राचार्या डॉक्टर इंदु शर्मा ने मजदूर दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि किस प्रकार यह दिन श्रमिकों के सम्मान और उनके अधिकारों को मान्यता देने के लिए मनाया जाता है। कॉलेज में काम करने वाले श्रमिक वर्ग के लिए विशेष खाने पीने का प्रबंध भी किया गया। कॉलेज प्रशासन की ओर से मजदूर दिवस के इस अवसर पर सभी शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्राओं को शुभकामनाएं दी गईं। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कॉलेज के सभी शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।