Thursday, May 1
  • आशियाना पब्लिक स्कूल और ऐनीस स्कूल ने जीती इंटर-अकैडमी स्केटिंग प्रतियोगिता
  • टीडा प्रीमियर लीग के अंतर्गत आयोजित हुआ रोमांचक मुकाबला

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 30 अप्रैल :

टीडा स्पोर्ट्स द्वारा आयोजित इंटर-अकैडमी स्केटिंग प्रतियोगिता ने आशियाना पब्लिक स्कूल (सेक्टर 46, चंडीगढ़) और ऐनीस स्कूल (खरड़) को जोश और रोमांच से सराबोर कर दिया। प्रतियोगिता में कई अकैडमियों के छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर अपनी गति, संतुलन और कौशल का शानदार प्रदर्शन किया।

स्वर्ण पदक विजेता: ईशान्वी, सान्वी, शिवांश, शिराजवीर सिंह, अशुतोष, दासिस, अनाया, भाविक्षा, डिमिरा, अन्यरा, नूर्वी, अद्विका, ईशमीत, अथर्व, अंशिका, मियांश, माही (2 स्वर्ण), और मनकीरत कौर।

विशेष बधाई माही को दो स्वर्ण पदक जीतने और मनकीरत कौर को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए!

रजत पदक विजेता: अर्शनूर कौर, रुशिका, हितेन, जसजोत, शिव्या, अयांश, अनुज, प्रांशी, हिताक्षी, रुबानी, शार्वी, अनयेशा, गुरबख्श सिंह, गुरवीन, गैवियन, अमायरा, अर्लीन, अद्विक, माही (1 रजत), और अद्वित राणा।

अद्वित राणा और माही को उनके बेहतरीन प्रयासों के लिए बधाई!

टीडा स्पोर्ट्स के सीईओ  अदित गोयल ने कहा: “आज हमने युवा खिलाड़ियों में जो जोश, समर्पण और प्रतिभा देखी, वही हमारे टीडा प्रीमियर लीग की असली पहचान है। यह मंच बच्चों को आगे बढ़ने और चमकने का अवसर देता है।”

यह आयोजन न केवल एक खेल प्रतियोगिता था, बल्कि एक ऐसा पर्व बन गया जहाँ खेल भावना, अनुशासन और आत्मविश्वास की झलक देखने को मिली।