डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 30 अप्रैल :
बी.के.एम. विश्वास स्कूल में विद्यार्थियों के भाषा विकास और पठन कौशल को बढ़ावा देने हेतु एक रीडिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी पठन क्षमता का प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विजेताओं को बैच देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अंजू बाला ने बच्चों को नियमित पठन की आदत विकसित करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि “पढ़ने की आदत न केवल ज्ञान बढ़ाती है, बल्कि आत्मविश्वास भी विकसित करती है।”
विद्यालय प्रबंधन ने इस प्रकार की प्रतियोगिताओं को समय-समय पर आयोजित करते रहने का संकल्प लिया ताकि बच्चों में रचनात्मकता और भाषा के प्रति रुचि को बढ़ाया जा सके।