Thursday, April 24

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 23 अप्रैल :

ध्यात्मिकता ही मानव एकता को मजबूती दे सकती है तथा मानव को मानव के निकट लाकर आपसी प्रेम और सौहार्द का वातावरण बना सकी है। इसी मन्तव्य से सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता जी के आशीर्वाद से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ‘मानव एकता दिवस’ का आयोजन 24 अप्रैल, 2025 को भारतवर्ष के प्रत्येक ब्राँचों में श्रद्धालु भक्त सम्मिलित होकर बाबा गुरबचन सिंह जी एवं मिशन के अनन्य भक्त चाचा प्रताप सिंह जी को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगें और उनके महान जीवन से प्रेरणा लेगें।ब्रांच जैतो के मुखी अशोक धीर और जोन फिरोजपुर के जोनल इंचार्ज ऐन ऐस गिल ने जानकारी देते हुए बताया कि सतगुरु की असीम कृपा से इस वर्ष भी सम्पूर्ण विश्व के लगभग 500 से अधिक स्थानों पर संत निरंकारी मिशन की समाज कल्याण शाखा संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वाधान में रक्तदान शिविर की अविरल श्रृंखलाओं का व्यापक स्तर पर आयोजन किया जायेगा जिसमें रक्तदाता मानवता की भलाई हेतु रक्तदान कर निःस्वार्थ सेवा का उदाहरण प्रस्तुत करेंगे। गुरु हर सहाय में स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन में आज प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक रक्तदान शिवर आयोजित किया जाएगा।गुरु हर सहाय ब्रांच के मुखी विजय कुमार द्वारा सभी शहर निवासियों से नम्र निवेदन है के वे भी इस कैंप में शामिल हो कर मानवता की सेवा हेतु अपना रक्तदान करे।