Thursday, April 24

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 23 अप्रैल :

ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम सेक्टर 3 में चल रहे तीजमल क्रिकेट टूर्नामेंट के पांचवें दिन कुरुक्षेत्र क्रिकेट अकादमी टीम ने सापिंस क्रिकेट अकादमी को हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कुरुक्षेत्र क्रिकेट अकादमी के भानू ने 58 बाल में 117 रन, अर्श कबीर ने 24 बाल में 24 रन, वंश यादव ने 30 बाल में 80 रन, निर्मान ने 5 बाल में 4 रन, रितेश नोनू ने 2 बाल में एक रन और यश वरदान ने 3 बाल में 1 रन बनाया। गेंदबाज इवराज सिंह रनोट ने 38 रन देकर 3 विकेट, राघव वर्मा ने 34 रन देकर 1 विकेट, स्मित सिंह ने 53 रन देकर 1 विकेट लिया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी सापिंस क्रिकेट अकादमी के बल्लेबाज अभिमन्यु ने 41 बाल में 91 रन, स्मित सिंह ने 6 बॉल में 11, राघव वर्मा ने 27 बाल में 50, इवराज रनौट ने 13 बाल में 23 रन, शिलोक रैना ने 12 बाल में 30, आदित्य कुमार ने 7 बाल में 9 रन बनाए। गेंदबाज रितेश नोनू ने 28 रन देकर 2 विकेट, अक्षत सिंह ने 39 रन देकर 2 विकेट, अर्श कबीर ने 45 रन देकर तीन विकेट झटके।

दूसरा मैच जेपी स्पोर्ट्स अकादमी और सनराइज क्रिकेट अकादमी के बीच हुआ, जिसमें जेपी स्पोर्ट्स अकादमी 17.5 ओवर में 99 रन बनाकर आलआउट हो गई, जबकि सनराइज क्रिकेट अकादमी ने 8.4 ओवर में 1 विकेट खोकर 105 रन बना लिए। पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइज क्रिकेट अकादमी के लिए सैंडी ने 8 बॉल में 6, अश्मित मेहरा ने 17 बाल में 17, आर्यन वर्मा ने 14 बाल में 14 रन, राबिन गिल ने 14 बाल में 10 रन, प्रथम ने 11 बाल में 12 रन, विशू मेहंदीरता ने 13 बाल में 19 रन, साहिल ने 11 बाल में चार रन बनाए। गेंदबाज निशुंक बिरला ने 22 रन देकर दो विकेट, शिवम वर्मा ने 23 रन देकर एक विकेट, अधिराज ने 25 रन देकर दो विकेट, गैरी भौर ने 20 रन देकर 3 विकेट और तनुज ने 6 रन देकर एक विकेट झटका। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरे सनराइज क्रिकेट अकादमी के साहिल ने 20 बाल में 49 रन, डीके ने 18 बाल में 33 रन, यश कश्यप ने 14 बाल में 15 रन बनाए। गेंदबाज साहिल ने 10 रन देकर एक विकेट झटका।

तीसरे मैच में आल इन वन एजुकेशन एकेडमी ने लक्ष्मी क्रिकेट अकादमी को हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी लक्ष्मी क्रिकेट अकादमी के कामाक्ष ने 15 बाल में 17 रन, राजवीर सिंह ने 44 बाल में 39 रन, वत्स ने 13 बाल में 18 रन, आर्यव मलिक ने 3 बाल में 2 रन, यश राणा ने 7 बाल में 3 रन, अनुज ने 17 बाल में 14 रन बनाए। गेंदबाज पुंडीर ने 13 रन देकर 1 विकेट, नौशाद में 22 रन देकर 3 विकेट, प्रिंस उपाध्याय ने 15 रन देकर 3 विकेट, सौरव ने 16 रन देकर दो विकेट, मोहम्मद अजमल ने 22 रन देकर एक विकेट झटका। जवाबी बल्लेबाजी करते हुए ऑल इन वन एजुकेशन अकादमी के दीपक राणा ने 22 बाल में 35 रन, प्रशांत वीर ने 18 बॉल में 49 रन, प्रिंस उपाध्याय ने 17 बाल में 8 रन, सार्थक सिंह ने 8 बाल में 9 रन, मोहम्मद अजमल ने 4 बाल में 12 रन बनाए। गेंदबाज आयुष शर्मा ने 21 रन देकर 1, वत्स ने 24 रन देकर 1 और एसबी ने 14 रन देकर एक विकेट झटक लिया।