Wednesday, April 23

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 22 अप्रैल :

आज दिनांक 22 अप्रैल 2025 को गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, रत्तेवाली में “अर्थ डे” के अवसर पर एक जागरूकता रैली का सफल आयोजन किया गया। स्कूल प्रधानाचार्य कविता मैडम ने बच्चों और ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए पृथ्वी को प्रदूषण मुक्त बनाने के उपायों पर प्रकाश डाला और पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रेरित किया।

रैली के दौरान नशा मुक्ति और विद्यालय नामांकन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी स्लोगन व नारों के माध्यम से जागरूकता फैलाई गई। इस आयोजन में जीवन कौशल अध्यापक श्री राजेश जी, कविता जी, महिपाल जी , सुरेश जी तथा “मैजिक बस” संस्था के स्कूल स्पोर्ट्स ऑफिसर तरुण सैनी का सराहनीय योगदान रहा।

करीब 100 विद्यार्थियों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ भाग लिया और रैली को सफल बनाया।

कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य महोदय ने सभी प्रतिभागियों, शिक्षकों और सहयोगी संस्थाओं का आभार व्यक्त किया।