Monday, April 21

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 21 अप्रैल :

डॉल्फिन पी. जी. कॉलेज ने अपना बहुप्रतीक्षित वार्षिक समारोह ‘सिम्फनी-2025’ बड़े उत्साह और हर्षोउल्लास के साथ मनाया । इस मौके पर कॉलेज के विद्यार्थियों और शिक्षकों द्वारा प्रतिभा और रचनात्मकता का प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये गए जिसमें उत्सव, एकता और उपलब्धि की भावना समाहित थी। 

समागम में मुख्य मेहमान के तौर पर डा. डी.पी. लोचन, पूर्व डायरैक्टर जनरल हैल्थ सर्विसिज, हरियाणा शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने अपने संबोधन में डॉल्फिन पी. जी. कॉलेज की तरफ से अकादमिक और सह-अकादमिक विकास की तरफ किए जा रहे प्रयत्नों की सराहना की। उन्होंने आधुनिक युग में होलिस्टिक शिक्षा की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने विद्यार्थियों को नशों से दूर रहने का संदेश देकर उनको अपनी सेहत और शिक्षा की तरफ ध्यान देने की अपील की। उन्होंने छात्रों को भारत के भीतर अपने स्वास्थ्य और शिक्षा में निवेश करने, राष्ट्र के विकास में योगदान देने और प्रतिभा पलायन को रोकने में मदद करने के लिए प्रोत्साहित किया।

“सिम्फनी-2025” का एक मुख्य आकर्षण पुरस्कार वितरण समारोह रहा, जिसमें मुख्य मेहमान डा. डी.पी. लोचन, के साथ मिलकर डॉल्फिन पी. जी. कॉलेज के वाइस चेयरमैन, इंजीनियर विभव मित्तल, डा. मलकीत सिंह (डीन अकैडमिकस), डा. मनु (प्रिंसपल) और श्रीमती चेतना मित्तल, प्रो-वाइस चांसलर ने शैक्षणिक वर्ष 2023 और 2024 के विद्यार्थियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया। इनामों में अकादमिकस, खेल और ओर सह – अकादमिक गतिविधियों को कवर किया गया। 

डॉल्फिन पी. जी. कॉलेज के वाइस चेयरमैन, इंजीनियर विभव मित्तल ने कॉलेज के चेयरमैन डा. विनोद मित्तल और कॉलेज प्रबंधन की ओर से शिक्षण, गैर-शिक्षण और प्रशासनिक कर्मचारियों को उनकी समर्पित सेवा और संस्थान की निरंतर वृद्धि और सफलता में अमूल्य योगदान के लिए प्रशंसा प्रमाण पत्र प्रदान किए। 

सालाना समारोह की समाप्ति एकता, समर्पण और उत्कृष्टता की लगातार खोज के संदेश के साथ हुई। प्रबंधकों ने सभी विजेताओं को बधाई दी और समारोह को कामयाब बनाने में स्टाफ और विद्यार्थियों के सांझे प्रयतनों की तह दिल से सराहना की।

कार्यक्रम का समापन एकता, समर्पण और उत्कृष्टता की लगातार खोज के संदेश के साथ हुई, जिसमें कॉलेज के मूल मूल्यों की प्रतिध्वनि थी। अंत में कॉलेज प्रबंधन द्वारा सभी पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं को बधाई दी गयी और ‘सिम्फनी 2025’ को एक शानदार सफलता बनाने में छात्रों और कर्मचारियों के सामूहिक प्रयासों की सराहना की।