पुरूषोत्तम दास रूंगटा चैरिटेबल ट्रस्ट की इकाई श्री श्याम करुणा फाउंडेशन द्वारा 161वां अन्न भंडारा आयोजित
डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 19 अप्रैल :
श्री श्याम करुणा फाउंडेशन द्वारा श्रद्धा और सेवाभाव के साथ 161वां अन्न भंडारा आयोजन किया गया। यह आयोजन पंचकूला औद्योगिक क्षेत्र, फेज-1 में फाउंडेशन के संस्थापक एवं पंचकूला के प्रमुख समाजसेवी अमिताभ रूंगटा के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर अमिताभ रूंगटा ने कहा कि कोई भी दान या पुण्य कार्य तभी सार्थक होता है, जब उसके पीछे आपके भाव निष्कलंक और करुणा से पूर्ण हों। अन्न भंडारा आयोजित करने से पहले व्यक्ति के मन में करुणा और सेवा की भावना होना अत्यंत आवश्यक है। ऐसा भाव होना चाहिए कि अन्न ग्रहण करने वाला भी प्रेरित होकर भविष्य में अन्न भंडारा करने का संकल्प ले, भले ही उसे उसके लिए किसी अपने की सहायता क्यों न लेनी पड़े।
भंडारे के दौरान फाउंडेशन के सभी सदस्य उपस्थित रहे और उन्होंने अन्न वितरण सेवा में बढ़-चढ़कर भाग लिया।