Sunday, April 20

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 19 अप्रैल :

डीएवी गर्ल्स कॉलेज में शनिवार को सीनियर्य स्टूडेंट्स के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। जिसका थीम ब्यूटीफुल नारी इन गॉर्जियस साडी रखा गया। एम कॉम अंतिम वर्ष की हरमनदीप कौर को मिस थीम व रूप सज्जा विभाग की काजल को मिस फेयरवेल के खिताब से नवाजा गया। मिस गॉर्जियस का खिताब बीएससी कंप्यूटर साइंस अंतिम वर्ष की छात्रा सुहानी केा मिला। बीएससी फैशन डिजाइनिंग अंतिम वर्ष की शाइना को मिस वर्सेटाइल के खिताब से नवाजा गया। मरियम मलिक को मिस कांफिडेंस, नंदनी को मिस फोटोजेनिक, परणिका को मिस स्माइल व महक को मिस लैजेंड के खिताब से नवाजा गया। कॉलेज की कार्यवाहक प्रिंसिपल डॉ सुरिंद्र कौर ने विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया। छात्राओं ने हिंदी, पंजाबी, हरियाणवीं, वेस्टर्न गीतों पर डांस कर समां बांध दिया।

डॉ सुरिंद्र कौर ने कहा कि आज के युग में लडकियां हर क्षेत्र में अग्रणीय है। जीवन में समस्याओं से घबराना नहीं बल्कि उनका डटकर मुकाबला करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जीवन के किसी मुकाम पर छात्राओ को कॉलेज व टीचर्स की जरूरत पडे, तो वे संकोच न करें। कॉलेज व टीचर हमेशा उनके साथ है। उन्होंने छात्राओं से आहवान किया कि अब पूरा ध्यान लगाकर पढाई करें और परीक्षाओं में अच्छे अंकों से प्राप्त कर कॉलेज व अभिभावकों का नाम रोशन करें। उन्होंने विजेता प्रतिभागियों को बधाई दी और सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। छात्राओं ने हिंदी, पंजाबी, हरियाणवी व वेस्टर्न गीतों पर डांस कर खूब तालियां बटौरी। छात्राओं ने सामूहिक सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत कर अपनी कला का प्रदर्शन किया। इस नृत्य की सभी ने भूरी-भूरी प्रशंसा की। विभूति व लविशा ने तारे गिन गिन मैं तो जागा रातों नूं गीत पर जमकर डांस किया। सुप्रिया ने तेरी बिन सुनै परदेशी गीत पर ब्रेक डांस प्रस्तुत कर खूब तालियां बटौरी। लवन्या ने पंजाबी गीत प्रस्तुत कर सभी का मंत्रमुग्ध कर दिया।  सुनैना, एकता व सुकृति ने रिमिक्स गीतों पर डांस कर सभी को नाचने पर मजबूर कर दिया। कामना, दिशा व चाहत ने बोलो तारा रारा, बोलो तारा रारा गीत पर खूब धमाल मचाया। कोमल, रचना, प्रिया, सुनैना, काव्या व सलोनी ने मेरे पिंड दे गेडे मारदां तथा अभी तो पार्टी शुरू हुई हैं, गीत पर डांस कर सभी को दांतों तले उंगली दबाने के लिए मजबूर कर दिया।

मिस फेयरवेल के चुनाव के लिए पहले राउंड में 100 से ज्यादा छात्राओं ने कैटवॉक कर अपना परिचय दिया। दूसरा टैलेंट राउंड रहा। जिसमें उन्होंने गीत, डांस, मिमिक्री इत्यादि की प्रस्तुति दी। छात्राओं का टैलेंट देखकर निर्णायक मंडल में शामिल डॉ अमरदीप कौर, प्रिया व उर्वशी को निर्णय करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।