रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 19 अप्रैल :
आगजनी से सिरसा जिले में किसानों की गेहूं व अन्य फसलों के हुए नुकसान की भरपाई को लेकर भारतीय किसान एकता (बीकेई) ने प्रदेश के मुख्यमंत्री व सिरसा लोकसभा सांसद कुमारी सैलजा को ज्ञापन भेजा है। बीकेई प्रदेश अध्यक्ष लखविंद्र सिंह औलख ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से पकी हुई फसलों में आगजनी से काफी नुकसान हो रहा है, जिसका मुख्य कारण बिजली निगम की लापरवाही है। उन्होंने बताया कि खेतों से गुजरने वाली अधिकतर बिजली की लाइन की मरम्मत होने वाली है। कई जगह पर बिजली की तारें जमीन को छू रही है। कुछ दिन पहले सिरसा जिले के गांव कंवरपुरा में फसल कटाई कर रही कम्बाइन में तारों के कारण आग लग गई, जिससे एक किसान की मौत हो गई। सिरसा जिले में मोरीवाला से व रसूलपुर, भंगू व साहुवाला में खेतों के बीच फैक्ट्रियां लगी हुई हैं, जिनको 24 घंटे बिजली की सप्लाई दी जाती है। उन्हीं के कारण ही कई बार स्पार्किंग की वजह से आगजनी की घटनाएं हुई है। बीते दिवस भी हरियाणा के कई जिलों में आगजनी से पकी हुई फसल आग की भेंट चढक़र बर्बाद हो गई। सिरसा जिले में भी रूपाणा, लुदेसर, भंगू, दड़बा, सुचान, सिकन्दरपुर सहित कई गांवों की सैकड़ों एकड़ पकी हुई फसल आगजनी से बर्बाद गई। टीम बीकेई जब आगजनी प्रभावित गांव रूपाणा में पहुंची तो नष्ट फसलों को देखकर किसानों के लिए करूणा के आंसू बह निकले। उन्होंने बताया कि बहुत से किसानों ने ठेके पर जमीन ली हुई थी, ऐसे में उनके सामने खाने के लिए गेहूं के साथ-साथ पशुओं के लिए तूड़ी की भी समस्या हो गई है। यहां तक की कई किसानों के खेतों में लगे सोलर सिस्टम भी आग की भेंट चढ़ गए। औलख ने सीएम व सांसद से अपील की कि बर्बाद हुई फसल का मुआवजा अति शीघ्र जारी किया जाए, ताकि किसान खरीफ की फसल की बिजाई कर सके। वहीं टीम बीकेई ने पीडि़त किसानों की मदद के लिए ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे सहानुभूति के लिए इनकी जो संभव हो सके, मदद करें। उनके साथ रुपाणा गांव के सरपंच प्रतिनिधि सुभाष बैनीवाल, रूपावास के सरपंच उदयपाल ढिल्लो, किसान नेता प्रकाश ममेरां, दीवान सहारन, बलराम सहारन, संदीप कासनियां, गुरपिंदर काहलो, जगदीश चाडीवाल, रोहतास पूनिया, पवन रॉड सहित कई गांवों की किसान मौजूद रहे।