Sunday, April 20

दोआबा यूथ क्लब होशियारपुर द्वारा कल सुंदर पगड़ी सजाने की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी  

तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 19 अप्रैल :

युवाओं व बच्चों को पगड़ी पहनने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से दोआबा यूथ क्लब रजि. होशियारपुर द्वारा सिख वेलफेयर सोसायटी होशियारपुर के सहयोग से चौथी सुंदर पगड़ी सज्जा प्रतियोगिता शान-ए-सिखी का आयोजन रविवार 20 अप्रैल को गुरुद्वारा मिट्ठा टिवाना होशियारपुर में प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए दोआबा यूथ क्लब के अध्यक्ष हर कमल सिंह विक्की और सुखविंदर सिंह स्टीफन ने बताया कि प्रसिद्ध समाजसेवी एवं सिख वेलफेयर सोसायटी होशियारपुर के संस्थापक अध्यक्ष सरदार अजविंदर सिंह जी की मधुर स्मृति को समर्पित इस चौथी सुंदर पगड़ी सज्जा प्रतियोगिता में प्रसिद्ध पंजाबी गायक एवं कलाकार गुरकिरपाल सुरपुरिया मुख्य अतिथि होंगे। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में जाकर बच्चों को आमंत्रित किया जा रहा है तथा हमेशा की तरह इस बार भी इसके लिए बच्चों के बीच कुल 16 पुरस्कार वितरित किए जाएंगे। विशेष नकद पुरस्कार रु 11,000 का होगा  उन्होंने कहा कि इस अवसर पर गुरू का लंगर व चाय का लंगर निरंतर जारी रहेगा। इस अवसर पर प्रदीप सिंह बसन, गुरप्रीत सिंह सेठी, मीरी पीरी सेवा सिमरन क्लब के चेयरमैन सरबजीत सिंह बड़वाल, महासचिव प्रिं. बलबीर सिंह सैनी और दर्शन सिंह पलाहा अध्यक्ष गुरुद्वारा श्री हरि जी सहाय प्रबंधन समिति, गुरबिंदर सिंह पलाहा भी उपस्थित थे।