Sunday, April 20
  • तनूली में विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन
  • कहा – नई लिंक रोड तथा सिंचाई ट्यूबवेल से लोगों-किसानों को मिलेगी राहत

तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 19 अप्रैल :

चब्बेवाल क्षेत्र के विकास को नई दिशा देने के उद्देश्य से विधायक डॉ. ईशांक ने गांव तनूली में 70 लाख रुपये की लागत वाली अहम परियोजनाओं का उद्घाटन किया। पहली परियोजना के तहत गांव तनूली में 54.50 लाख रुपये की लागत से लगाए गए सिंचाई ट्यूबवेल से अब लगभग 125 एकड़ क्षेत्र को सिंचाई की सुविधा मिलेगी। इससे किसानों को काफी लाभ पहुंचेगा और क्षेत्र की कृषि उत्पादकता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।

इसी अवसर पर दूसरी बड़ी परियोजना के अंतर्गत गांव तनूली में 0.53 किलोमीटर लंबे नए लिंक रोड के निर्माण का कार्य शुरू किया गया, जिसकी लागत लगभग 16 लाख रुपये है। उद्घाटन समारोह में तनूली के सरपंच किशन कुमार, पूर्व सरपंच करमजीत, हरप्रीत सिंह गिल, पंचायत सदस्य बलविंदर कौर, अमरजीत कौर, तरनजीत सिंह, मरनाईं गांव के सरपंच जस्सा, फडमा की सरपंच कमलदीप, पंडोरी बीबी के सरपंच परमजीत सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

इस अवसर पर संबोधित करते हुए विधायक डॉ. ईशांक ने कहा कि चब्बेवाल हलके के गांवों का समग्र विकास उनका मुख्य लक्ष्य है। मेरे गांवों की तस्वीर बदलने के लिए मैं संकल्पबद्ध हूँ, चाहे वह सिंचाई हो, सड़कें हों या अन्य बुनियादी सुविधाएं – हर क्षेत्र में तेजी से कार्य किया जा रहा है। किसानों को पानी की सुविधा देना हमारी प्राथमिकता है, क्योंकि जब किसान खुशहाल होगा तो गांव और राज्य भी तरक्की करेगा। विधायक ने कहा कि इन विकास कार्यों को धरातल पर लाने में होशियारपुर से सांसद डॉ. राजकुमार चब्बेवाल का विशेष सहयोग रहा है। उन्होंने सांसद का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सांसद और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयासों से ही ये योजनाएं मूर्त रूप ले रही हैं। डॉ. ईशांक ने आगे कहा कि आने वाले समय में और भी विकास कार्यों को मंजूरी दी जाएगी ताकि हर गांव तक तरक्की की रौशनी पहुंचे। उन्होंने सभी पंच-सरपंचों और ग्रामीणों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि यह विकास जनता के सहयोग से ही संभव है।

इस अवसर  पर तनूली के सरपंच किशन कुमार ने गाँव वासियों की तरफ से डा इशांक  का आभार जताया और कहा की उन सब को अपने विधायक से उम्मीद है और विश्वास है  कि भविष्य में भी ऐसे कार्यों से गांवों की तस्वीर बदलती रहेगी।