Saturday, April 19

मानवता की सेवा ही सबसे बड़ी सेवा व पुण्य कार्य :ऐडवोकेट उमाशंकर शर्मा 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 16 अप्रैल :

प्रसिद्ध समाज सेवी संस्था भारत विकास परिषद इकाई जैतो के सहयोग से भारत विकास परिषद के पूर्व अध्यक्ष उमाशंकर शर्मा एडवोकेट के भतीजे अनिकेत शर्मा पुत्र कौशल राज शर्मा के जन्म दिन पर पंचायती गौशाला बिसनंदी मार्ग पर गौऊओं के लिए सवामनी लगाई गई।

इस अवसर पर भारत विकास परिषद के अध्यक्ष मोहन लाल जिंदल एल.आई.सी.वरिष्ठ पदाधिकारी मेजर सिंह, राजीव गोयल बिट्टू बादल,रूलिया राम सिंगला गीजीवाला, सुरेन्द्र माहेश्वरी बीजों वाले, प्रीति माहेश्वरी, विजय कुमार सिंगला बिसनंदी,नरेश मित्तल,भंवरी,लाला राम सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।इस अवसर पर भारत विकास परिषद के पूर्व अध्यक्ष उमाशंकर शर्मा एडवोकेट ने कहा कि कहा कि मानवता की सेवा सबसे बड़ी सेवा है। उन्होंने कहा कि हमें अपने जन्म दिन व शादी की सालगिरह आदि के शुभ अवसर पर अपनी समरथा के अनुसार मानवता की सेवा के लिए जरूर आर्थिक सहायता करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि व्यक्ति की उस सफलता का क्या फायदा जिसमें वह इंसानियत की भावना ही नहीं रखता।उन्होंने कहा कि हमारे शास्त्रों में कहा गया है कि जरूरतमंदों एवं अन्य मानवता की निष्पक्ष सेवा से बेमिसाल पुण्य की प्राप्ति होती हैं। ऐडवोकेट उमाशंकर शर्मा ने कहा कि उनका मानना है कि वह व्यक्ति अपने जीवन में सबसे अधिक खुश रहता है जो मानवता के नाते निष्काम सबकी सहायता करता है।