Saturday, April 19

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 16 अप्रैल :

अंतरराष्ट्रीय ब्रह्मऋषि मिशन के ब्रह्मऋषि योग ट्रेनिंग कॉलेज सेक्टर 19 में कॉलेज की प्रेसिडेंट स्वामी डॉ मनीषा जी की अध्यक्षता में पीजीआई चंडीगढ़ और रयात बहारा डेंटल कॉलेज के सहयोग से विश्व आवाज दिवस ( world voice day ) मनाया गया।

डॉ एस के मेहता ( पूर्व उपकुलपति यूनिवर्सिटी ऑफ लद्दाख) ने मुख्य अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति दी।

डॉक्टर धर्मवीर (पीजीआई ) विशिष्ट अतिथि ने बहुत ही विस्तार से विश्व आवाज दिवस की जानकारी दी कि कैसे अपनी आवाज को सही किया जा सकता है विशेष कर अध्यापक , फेरी लगाने वाले व्यक्तियों को।

रयात बहारा कॉलेज से डॉ अक्षय शर्मा (प्रिंसिपल) और डॉ नीना मेहता ( डीन एकेडमिक) ने बताया कि आवाज के लिए दांतों का भी बहुत योगदान है।

स्वामी डॉ मनीषा जी ने बताया कि स्पीच थेरपी में योग का ॐ नाद का सही उच्चारण बहुत महत्वपूर्ण है।

ब्रह्मऋषि योग ट्रेनिंग कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ सविता कंसल ने विश्व आवाज दिवस और मिशन की जानकारी दी।

रयात बहारा कॉलेज द्वारा मुफ्त दांत जांच शिविर लगाया गया।

अंतरराष्ट्रीय ब्रह्मऋषि मिशन से योगी रामप्रताप ,अजय सिंगला , रघुवीर मनचंदा , कॉलेज स्टाफ और विद्यार्थियों ने भी अपनी उपस्थिति दी।